अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। सोमवार की देर शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर आरपीएफ को एक वृद्ध अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला था । उसकी हालत को देखकर पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। पुलिस की तलाशी के दौरान वृद्ध के पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ था जिससे उसका पता लगाया जा सके । इसके बाद पुलिस उसे अज्ञात मानकर उसका इलाज करा रही थी, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । जिसके बाद पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। खोजबीन के दौरान जनपद पहुंचे मृतक के पुत्रों ने उसकी शिनाख्त की और बताया कि वह दवाई लेने के लिए जनपद आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम रात्रि करीब 8:00 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक वृद्ध अचेत अवस्था में पिछले कई घंटों से लेटा हुआ था। वहां पर गश्त कर रहे आरपीएफ ने जब वृद्ध को देखा और उससे पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन जवाब न मिलने के कारण आरपीएफ पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां पर डाक्टरों ने उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया था। आरपीएफ में उसके कपड़ों की तलाशी ली तो उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ, कोई ऐसा दस्तावेज है मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान उजागर हो सके । जिसके बाद आरपीएफ पुलिस अज्ञात मानकर उसका इलाज करा रही थी, लेकिन देर रात्रि करीब 12:00 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवा दिया था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका पुत्र राजू कुशवाहा निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश अपने पिता को ढूंढता हुआ जनपद पहुंचा, जहां उसने सदर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया। राजू कुशवाहा ने बताया कि उसका 65 वर्षीय पिता भगवान दास कुशवाहा पुत्र घनश्यान निवासी छतरपुर की वृद्ध अवस्था के कारण उसकी घुटनों में दर्द रहता था । किसी ने वहां पर बताया कि जनपद के ग्राम पानारी में कोई घुटनों के दर्द की दवाई कर झाड़-फूंक करता है, जिस कारण वह ट्रेन के माध्यम से गत 13 सितंबर सुबह 7 बजे घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे । जिसके बाद उसने रात भर तो इंतजार किया और 14 सितंबर को अपने स्थानीय थाना छतरपुर में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। उसने यह भी बताया कि यहां पर उसके एक पहचान के रहते हैं जिनके माध्यम से उन्हें अपने पिता की मौत की सूचना मिली थी। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Also read