अवधनामा संवाददाता
जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित
ललितपुर। सपा शासनकाल के पूर्व दबंग पार्षद की पत्नी की मौत उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में उस समय हो गई, जब उसकी पुत्री ट्यूशन पढ़ने के लिए गई हुई थी और जब वह ट्यूशन पढ़ने के बाद वापस लौटी तो उसकी मां की मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि मां का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ उसने आकर देखा । घटना की सूचना पर परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल जिला चिकित्सालय लाए, जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया। इस मामले में मृतका के मायके पक्ष ने अपने दामाद पर किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने का संकेत भी दिया है , जिसको लेकर घर में आए दिन पति पत्नी के बीच आपसी विवाद होता रहता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जामा मस्जिद के पास का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला जामा मस्जिद के पास रहने बाले सपा के पूर्व दबंग पार्षद सुरेंद्र यादव उर्फ भैया यादव की 35 बर्षीय पत्नी रश्मि यादव की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में सोमबार को उस समय के बीच हुई, जब उसकी 16 बर्षीय पुत्री वंशिका शाम करीब 3:00 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए चली गई और जब वह करीब 5:00 बजे अपने घर वापस लौटी तब उसने अपनी मां का शव फांसी के फंदे पर छत के सहारे लटकता हुआ पाया। जिसके बाद जब उसने शोर मचाया तब उसे घर छोड़ने आया उसका ड्राइवर एवं अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में परिजनों ने शव को फांसी के फंदे शिव उतरवाकर तत्काल उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे। जहां तैनात डॉक्टर ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर तत्काल मोर्चरी में रखवा दिया और उसके मायके वालों को ही इस घटना की सूचना दी। बताया गया है कि मृतिका रश्मि के दो बच्चे है जिनमें बड़ी पुत्री 16 बर्षीय वंशिका हाईस्कूल की छात्रा है और पुत्र बीर करीब 12 बर्ष का है जो कक्षा 6 का छात्र है। रश्मि समीप बर्ती एमपी के दिनारा की है। यह भी जानकारी मिली है कि पत्नी की मौत के बाद सुरेंद्र यादव उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और तत्काल ही शव को फांसी के फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय ले आए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है । खबर तो यहां तक है कि सुरेंद्र यादव का संबंध किसी अन्य महिला के साथ चल रहा है जिसको लेकर उसके घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था यह आरोप मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने लगाया है। इस मामले में पुलिस ने सुरेंद्र यादव को रफत में लिया है और उसकी पत्नी उसकी बेटी और उसका मोबाइल भी जप्त कर लिया है और पूरे दस्तावेज खंगालने का प्रयास कर रही है हालांकि मायके पक्ष के लोगों ने दबी जुबान में अपने दामाद पर ही अपनी पुत्री की हत्या करने का भी आरोप लगाया है।
Also read