Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurरेलवे के अण्डर पास मे पानी भरने से जान जोखिम में डालकर...

रेलवे के अण्डर पास मे पानी भरने से जान जोखिम में डालकर रेलवे लाईन पार कर रहे लोग

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
मौदहा हमीरपुर। इस समय क्षेत्र में लगातार हो रही रुक रुक कर बारिश के चलते रेलवे द्वारा फाटकों को समाप्त कर बनाए गए लगभग आधा दर्जन अण्डर पासिंग ब्रिजों में पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है जिसके चलते ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को जान जोखिम में डालकर रेलवे लाईन पार करना पड़ रहा है जिससे कभी भी कोई बडा हादसा सामने आ सकता है।हालांकि इस सम्बंध में स्टेशन मास्टर ने तत्काल प्रभाव से सम्बंधित अधिकारियों को पत्र व्यवहार के माध्यम से अवगत कराने की बात कही है।
      आमतौर पर प्रतिदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से आमजन को निजात दिलाने के उद्देश्य से बीते लगभग पांच साल पहले रेलवे द्वारा फाटकों वाली रेलवे क्रासिंग को समाप्त कर अण्डर पासिंग ब्रिजों का निर्माण कराया गया है।और फाटकों को बंद कर दिया गया था लेकिन तभी से बारिश में अण्डर पास में कई फीट पानी भर जाने की समस्या सामने आने लगी।जिसके चलते रेलवे द्वारा पानी निकालने के लिए अधिकृत ठेकेदार को नियुक्त किया है।लेकिन ठेकेदार द्वारा पानी निकालने का सही और समय पर इंतजाम नहीं करने के कारण आमतौर पर हल्की बारिश में भी अण्डर पास स्वीमिंग पूल में तब्दील हो जाते हैं।जिसके कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करना पडता है।ऐसा ही नजारा कस्बे के बाहर तिंदुही रोड पर बने अण्डर पास पर देखा गया जहां पर ग्रामीण और छात्र छात्राएं जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते नजर आए।हालांकि कोतवाली क्षेत्र के अरतरा,गुरदहा, करहय्या सहित अन्य अण्डर पास की भी यही दशा है।तिंदुही निवासी बराती लाल यादव ने बताया कि अण्डर पास में पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है और उन्हें तथा अन्य ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पटरियों के ऊपर से गुजरना पड़ रहा है।जबकि तिंदुही निवासी रामसजीवन ने बताया कि ब्रिज मे पानी भर जाने के कारण स्कूल के बच्चों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड रहा है साथ ही अगर कोई बीमार हो जाए तो कस्बे के अस्पताल तक ले जाना मुश्किल है।जबकि रेलवे के ठेकेदार द्वारा पानी नहीं निकाला जा रहा है।इस सम्बंध में स्टेशन मास्टर अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि रेलवे के आला अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है और शीध्र ही पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है जिससे आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सके।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular