अवधनामा संवाददाता
लालगंज,आजमगढ़ जिला लाइब्रेरी हॉल धुबरी में सीमांत चेतना मंच पूर्वाेत्तर दुगरी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्री कुलदीप चंद अग्निहोत्री, पूर्व कुलपति हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को मुख्य अतिथि तथा श्री आर एस राम उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय धुबरी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान श्री कुलदीप चंद अग्निहोत्री द्वारा पाकिस्तान चाइना और बांग्लादेश से लगने वाली सीमा पर रहने वाले लोगों के रहन-सहन, वेशभूषा, संस्कृति तथा सीमा की सुरक्षा, नागरिक कर्तव्य व परिस्थितियों के बारे में विस्तार से अपने विचार रखे। इसके बाद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री आर एस राम, उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय धुबरी ने सीमा की सुरक्षा, नागरिक कर्तव्य व जिम्मेदारी से कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों धुबरी व सीमा पर रहने वाले लोगों के समक्ष विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत की तथा सीमा की सुरक्षा के लिए वहां के लोगों के नागरिक कर्तव्य के निर्वहन के लिए प्रेरित किया । वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के विचारों की काफी प्रशंसा की और तालियों की गड़गड़ाहट व मातृभूमि के नारों के बीच बेहद खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम की समाप्ति हुई। जानकारी के अनुसार आर एस राम आसाम में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं जो ब्लॉक तरवा के आ राजी बगही गांव के निवासी भी हैं द्य उनके सम्मान से क्षेत्रवासियों में काफी खुशी की लहर दौड़ गई है।c