Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya ठीक हुए लावारिस मरीजों का वारिस कौन होगा

 ठीक हुए लावारिस मरीजों का वारिस कौन होगा

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जिला चिकित्सालय अयोध्या में बने एक मात्र लावारिस वार्ड में इन दिनों ग्यारह लावारिस मरीज के बीच एक मरीज महिला लावारिस वार्ड में ड्यूटी कर रहीं स्टॉफ नर्स के लिये मुसीबत बनी हुई हैं। ड्यूटी कर रहीं स्टॉफ नर्सों का कहना हैं की लावारिस महिला बीते 14 अप्रैल से अयोध्या जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं जो अब पहले से बेहतर हैं वहीं उसे वहां से हटाने को लेकर सीएमएस को कई बार वार्ड प्रभारी की तरफ से लिखा जा चूका हैं परन्तु सीएमएस ने इस पर ध्यान देने की जहमत तक नहीं उठाई। वहीं वर्तमान में लावारिस वार्ड में कुल 11 मरीज भर्ती हैं जिसमें एक मात्र महिला शेष पुरुष मरीज भर्ती हैं जिसमें से करीब पांच मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनकी शुद्धि भी लेने वाला कोई नहीं हैं ऐसे में ठीक हुये मरीजों के बीच एक महिला मरीज को रखना उसकी असमत के साथ खतरा बनता जा रहा हैं। वहीं जिले में तमाम समाजसेवी संस्थाएं समाजसेवा का दम भरने वाली संस्थाएं भी इनसे अपना पीछा छुड़ाती नजर आ रहीं हैं। वहीं विधवा आश्रम की बात करें तो उनका कहना हैं की हमारे यहां जिसका नाम पता ज्ञात होगा उन्हें ही शरण दी जाती हैं शेष हेतु हमारे यहां कोई स्थान नहीं हैं। अब ऐसे में यह लावारिस मरीज जिला अस्पताल के लिये मुसीबत बना हुआ हैं। इस बारे में जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया की डाक्टर का काम इलाज करना हैं जो हमने बखूबी किया और मरीज ठीक भी हो गये अब इनकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की हैं वह इन्हे यहां से ले जाये और संबंधित विभाग को सौंपते हुए उन्हें जीवन यापन की सुनिश्चित  व्यवस्था कराएं। वहीं स्टॉफ नर्स की बात करें की पिछले तीन माह से भर्ती महिला लावरिस मरीज की तो वर्तमान में उसे पाईल्स की शिकायत हैं जिसका इलाज उसे अन्य वार्ड में भर्ती कर कराया जा रहा हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular