अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में का.सु.साकेत महाविद्यालय अयोध्या के प्रांगण स्थिति राजा जगदंबिका प्रताप नारायण सिंह सभागार में संगोष्ठी/सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या के प्रसिद्ध महन्त बृजमोहन दास रहे। कार्यक्रम का संचालन मुजम्मिल फिदा हुसैन ने किया जिसमें समस्त साहित्य प्रेमियों व संस्थान के पदाधिकारियों ने समाजसेवियों व पत्रकारों को सम्मान पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में उपजा के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता मीडिया प्रभारी सुरजीत वर्मा राकेश तिवारी अजय श्रीवास्तव महेंद्र उपाध्याय सहित कई पत्रकार तथा समाज सेवा क्षेत्र में उप निरीक्षक रणजीत यादव सहित कानूनी सहायता तथा साहित्यक क्षेत्र में कार्य करने वाले उत्कृष्ट लोगों को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रभाषा व विश्व की संपर्क भाषा बनाए जाने के महा अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं जाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम आयोजक डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य राष्ट्रीय महामंत्री हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान अयोध्या/ सम्पादक लोकप्रिय पत्रिका “साहित्य सम्राट” की ओर से कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में आर पी पांडेय वैद्य स्कंद दास पवन पांडेय भानु प्रताप सिंह परविंदर कौर भारती सिंह गीता तिवारी गुड़िया तिवारी करुणा पांडे शील दास आदि ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदीप पाठक नौशाद आलम चंद्र धर द्विवेदी महेंद्र त्रिपाठी अवधेश अग्रहरि संजय यादव अनूप श्रीवास्तव बमबम यादव रत्नाकर दुबे कबीर दास रवि मिश्रा कमलजीत सिंह श्याम बिहारी काजल पाठक सोनी शर्मा के साथ भारी संख्या में हिंदी भाषी साहित्य प्रेमी, पत्रकार समाजसेवी एवं रचनाकार मौजूद रहे।
बाक्स
हिन्दी दिवस पर सम्मानित हुए खाकी वाले गुरुजी दारोगा रणजीत यादव
अयोध्या। हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर साकेत पीजी कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में पधारे दशरथ गद्दी के बृजमोहन दास द्वारा युवा समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव को उनके सराहनीय सामाजिक कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
Also read