अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एवं जनपदीय एम0डी0एम0 टास्कफोर्स की बैठक हुईं, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूलों में वितरित की गयी पुस्तकों की संख्या व उसके वितरण व्यवस्था के सम्बन्ध में डिस्ट्रिक्ट क्वाडिनेटर व खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज से जानकारी ली, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिस पर जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर व खण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने विकास खण्ड क्षेत्र के विद्यालयों में वितरित की गयी पुस्तकों की संख्या और किस माध्यम से वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गयी और कितने विद्यालयों को प्राप्त हुईं है, के सम्बन्ध में रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से यह भी कहा कि वह अपने क्षेत्र के विद्यालयों में भ्रमणशील रहकर पठन-पाठन व्यवस्था का नियंत्रण जायजा लेते रहें, पठन-पाठन की व्यवस्था को बेहतर रखना आपकी प्रमुख जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी स्तर से शिथिलता न बरती जाये, शिथिलता बरतने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में कराये गये सौन्दर्यीकरण के कार्य के प्रगति की भी समीक्षा की, समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि कई विद्यालयों में टाईल्स लगवाने आदि का कार्य अभी तक नहीं हुआ, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत सौन्र्दीयकरण कार्य के अन्तर्गत टाईल्स नहीं लगायी गयी है, उसकी सूची तैयार कर जिला पंचायत राज अधिकारी की उपस्थिति में बैठक कराकर कार्ययोजना बनाकर टाईल्स लगवाने आदि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और सम्बन्धित को निर्देशित किया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था में तेजी लाये और बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायेें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर0पी0 यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार खैरवार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Also read