अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : आजादीकाअमृतमहोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज 14 सितम्बर 2022 को महाविद्यालय में हिंदीदिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ गीतांजली मौर्य का उदबोधन हुआ , विषय था “मातृभाषा और संस्कृति”। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता का स्वागत अमृत महोत्सव समिति की तरफ से डॉ एस पी यादव ने पुष्पगुच्छ दे कर किया। प्राचार्य मैडम ने त्रिभाषा सूत्र सहित विभिन्न आयोगों के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्रों को अपने दैनिक जीवन में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा भविष्य में किसी भी कार्य के लिए लिखे जाने वाले प्रार्थना पत्रों को त्रुटिहीन हिंदी में लिख कर लाने को कहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर डॉ वी एन पाण्डे तथा भूतपूर्व कुलानुशासक प्रोफेसर डॉ सी एस चौबे सर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्द्यार्थियों ने भी हिंदी दिवस पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समन्वयन एवं संयोजन रसायन विभाग की सह आचार्य डॉ आभा त्रिपाठी ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन जंतु विज्ञान के सह आचार्य डॉ अनुराग त्रिपाठी ने किया। इसी क्रम में धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता डॉ आभा त्रिपाठी ने पूरी किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में आचार्य डॉ कामलेश सिंह, महाविद्यालय के एन एस एस प्रभारी डॉ मनोज सिंह, डॉ एस पी यादव, आयोजन समिति के अन्य सदस्य डॉ परम प्रकाश सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ मनीष , डॉ पचौरी, डॉ अनिल , डॉ प्रिया श्रीवास्तव, डॉ ऋचा श्रीवास्तव, डॉ राहुल कनौजिया , शिक्षणेतर कर्मचारी लोकेश प्रशांत प्रवीन, विनोद,राकेश, संजय आदि उपस्थित रहे।