- नकली माल की कीमत लगभग 40 लाख रूपये आंकी
अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। कैन्ट व एक्वागार्ड कंपनी के नकली स्पेयर पार्टस बेचने वाले एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लगभग 40 लाख रूपये के कैन्ट व एक्वागार्ड कंपनी के लेबल लगे नकली स्पेयर पार्टस बरामद हुए है। गौरतलब रहे कि 5 सितम्बर को थाना मण्डी पुलिस को कैन्ट व एक्वागार्ड कम्पनी के इंवेस्टीगेशन ऑफिसर सैय्यद मोईनुद्दीन द्वारा सूचना मिली कि इन्दिरा चौक स्थित गली नं0-6 व 7 में शहनवाज नाम का व्यक्ति दिल्ली से आरओ वाटर प्यूरीफायर का सामान खरीदकर लाता है तथा उस पर कैन्ट कम्पनी का लेबल लगाकर मार्किट में ऊंचे दामो पर बेचता है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने ने तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय सुश्री प्रीति यादव के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डी पुलिस की टीम गठित कर इन्दिरा चौक पर छापेमारी की गयी, जिसमे इन्दिरा चौक गली नं0-7 स्थित रोशन वाटर सोल्यूशन नामक दुकान से अभियुक्त शहनवाज पुत्र सईद अहमद निवासी इन्दिरा चौक थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। इन्दिरा चौक गली नं0-6 स्थित शहनवाज के गोदाम से कैन्ट व एक्वागार्ड आरओ के लेबल लगे नकली स्पेयर पार्टस बरामद हुए। जिनकी कीमत करीब 40 लाख रूपये है। बरामद नकली स्पेयर पार्टस के संबंध में अभियुक्त शहनवाज से जानकारी की गयी, तो उसने बताया कि वह दिल्ली के उत्तम नगर से ये सब सामान खरीद कर लाता है और कैन्ट व एक्वागार्ड का लेबल लगाकर मार्किट में ऊंचे दामों पर बेचता है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मण्डी पर धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट व 420 भादवि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से 2640 नग कैन्ट टेडीनेट, फिल्टर 1600 नग, आरओ मेम्बरेन 2200 नग, कार्बन फिल्टर 680 नग, फिल्टर थ्रेट 200 नग, होलो फाइबर मेम्बरेन 200 नग केन्ट पोस्ट कार्बन फिल्टर, 700 नग कैन्ट एक्टिव कार्बन सेट, 480 पीस आरओ मेम्बरेन वैपर कन्ट, 78 पीस कैन्ट पोप फ्री फिल्टर, 970 पीस कैन्ट आरओ मेम्बरेन 11-140 पीस केन्ट आरओ पम्प, 790 कैन्ट कार्बन, 1034 कैन्ट सेडीमेन्ट, 104 पोस्ट कार्बन बरामद किये गये। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा, इवेस्टीगेशन ओफिसर कैन्ट आर. ओ सेक्टर-59 नोएडा सैय्यद मोईनुद्दीन, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा, कांस्टेबल मनोज कुमार व संदीप कुमार शामिल रहे।