- महिला कैदियों की भी होगी एचआईवी की जांच
अवधनामा संवाददाता
(श्रवण चौहान)
बाराबंकी। जनपद का जेल प्रशासन वैसे भी सवालों के घेरे में रहा करता है कहीं निंबू के मामले में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आता है तो कहीं जेल में नशा का कारोबार करने के लिए जाना जाता है लेकिन एक बार फिर अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जहां पर बाराबंकी जिला कारागार में 26 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव की जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसके बाद बाराबंकी के शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अगस्त से 1 सितंबर तक कैंप लगाकर कैदियों की जांच की गई जब जांच रिपोर्ट आई तो 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया गौरतलब है कि इस तरीके की खबरें सामने आने के बाद अगले माह में बाराबंकी जेल में बंद महिला कैदियों की जांच की जाएगी लेकिन इस तरीके की जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद शासन प्रशासन में तो हड़कंप मचा ही है. तो वही समाज में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. समाज में रहने वाले लोग तरह-तरह की बातें करते हुए चर्चा कर रहे हैं। अब देखना यह बड़ी बात है कि महिला कैदियों में भी एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है या फिर नहीं?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी क्या बोले
इस संबंध में जब हमारे संवाददाता श्रवण चौहान से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी ने बात की तो उन्होंने बताया कि बाराबंकी जिला कारागार में 26 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है जिन का इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया में जल्द से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कारागार के उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है जल्द ही महिला कैदियों की भी जांच कराई जाएगी।
Also read