तस्करी के लिए जा रही पिकअप के साथ तीन पशुओं को पुलिस ने किया बरामद

0
62
अवधनामा संवाददाता 
तरयासुजान, कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवाचट्टी बड़ी गंडक  नहर के पास तस्करी के लिए पशुओं की खेप लेकर जा रहें पशु तस्करों और  पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को पैर में गोली लग गई। घायल पशु तस्करों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां ख़तरे से बाहर बताएं जा रहें हैं। वहीं पुलिस ने तीन राशि पशुओं के साथ एक पिकअप को बरामद करने में सफलता हासिल किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को भोर में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा को जरीए मुखबिर से सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर पिकअप पर  पशुओं की खेप लेकर बिहार निकलने वालें है। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही सर्किल के सभी थानों को एलर्ट कर दिया। जिसके बाद सर्किल की पुलिस हरकत में आ गई। इधर जिले की स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा, तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह, तमकुहीराज प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार राय, पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह व पडरौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह अपने टीम के साथ नेशनल हाईवे लतवाचट्टी के समीप घेराबंदी कर पशु तस्करों के तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद तेज गति गुजर रही पिकअप को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह तेज गति पिकअप को लेकर गंडक नहर की पटरी की तरफ मोड कर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पुलिस टीम के पीछा करने पर पशु तस्करों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। जबाबी कार्रवाई में पिकअप पर सवार दो तस्करों को पैर में गोली लग गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में घायल दोनो पशु तस्करों का प्राथमिक उपचार सीएचसी तमकुहीराज में कराने के बाद उन्हें जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया गया। वही मौके से पुलिस ने पिकअप पर लदे तीन राशि प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराते हुए पशु तस्करों के पास पुलिस ने अवैध असलहा के साथ अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के पुंछ ताछ में मुठभेड़ में घायल पशु तस्करों ने अपना नाम अब्दुल अजीज पुत्र नसरुद्दीन शाह निवासी कुचिया मठिया पोखरभिंडा थाना पटहेरवा व प्रेम तिवारी पुत्र गोरख तिवारी ग्राम नवादा परसोना थाना उचकागांव जनपद गोपालगंज बिहार बताया है। पकड़े गए तस्करो के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही करने में लगी हुई है।
बोले एसपी
पूरे जनपद में एक अभियान के तहत लगातार पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है। जिसमें हमारी पुलिस को काफी सफलता मिल रही है। हमारा प्रयास है कि पशु तस्करी पर हर हाल में विराम लगाया जाए। जिसको लेकर टीम बनाकर पूरे कुशीनगर जनपद में पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है। और निरंतर यह अभियान चलता रहेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here