भूनेश्वर सिंह की मनाई गई 11 वीं पुण्यतिथि संगीत प्रेमियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद

0
8008

 

अवधनामा संवाददाता

आधी रात तक चले रामायण गान का लोगों ने उठाया लुफ्त
चोपन/ सोनभद्र शनिवार की सायं ग्राम पंचायत कुरुहुल के बौराडीह रामलीला मंच पर जनपद के माने जाने ढोल वादक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्व. भूनेश्वर सिंह की 11 वीं पूण्यतिथि मनाई गई जहाँ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप मौजूद पूर्व विधायक तिर्थराज सिंह एवं नरसिंह त्रिपाठी ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात क्षेत्र के आये हुए संगीत प्रेमियों ने अपने चहेते कलाकार को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये| वहीं क्षेत्रीय कलाकारों ने संगीत मय मानस गायन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया| आपको बताते चलें कि स्व. भूनेश्वर सिंह कुरूहुर गाँव के बौराडीह के मूल निवासी थे बचपन से ही संगीत को अपना सबकुछ मानने लगे साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनके सुखदुख में सदैव खड़ा रहते थे और अपने मृदुभाषी व्यवहार के लिए कम समय में ही अगोरी क्षेत्र के चहेते हो गये थे परंतु कहा जाता है कि अच्छे इंसान को भगवान जल्दी बुला लेते हैं और कम समय में ही वह दुनिया को अलविदा कह दिये किंतु उनके द्वारा चौरासी क्षेत्र में संगीत के साथ ही समाज में किये गये कार्यों को लोग आज भी अपने स्मृति में संजोये हुये हैं शनिवार को उनके पूण्यतिथि पर क्षेत्र के संगीत प्रेमियों के साथ ही गणमान्य लोग उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने आये हुए कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं पूर्व विधायक तिर्थराज सिंह, नरसिंह त्रिपाठी एवं पूर्व प्रधान मूरली दत्त पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि स्व भूनेश्वर सिंह सर्वगुण संपन्न व्यक्तित्व के धनी थे और अपने व्यवहार से हर वर्ग के लोगों के चहेते थे और मानस के प्रति उनका लगाव चौरासी क्षेत्र कभी नहीं भूलेगा| कार्यक्रम के अंत में संयोजक मनोज चौबे ने आये हुए समस्त अतिथियों, कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन पंकज शास्त्री ने किया। इस मौके पर जूना अखाड़े के संत पूज्य सुखदेव गिरी महराज जी,आकाशवाणी कलाकार सत्यप्रकाश पाठक, अमरनाथ सिंह, विंदु पाण्डेय, राजू तिवारी, विनोद दूबे, दीपक दूबे, तेजवंत पाण्डेय, सुनील पाठक, विरेंद्र तिवारी, राहूल सिंह, संजय केशरी, अनील पाठक, राजेश अग्रहरी, जनार्दन बैसवार, संदीप जायसवाल, रामप्रीत गुर्जर, उदल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here