सहारनपुर। भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन द्वारा नुमाइश कैंप में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा, नेत्र जांच व चिकित्सा सहित संपूर्ण बॉडी चैकअप किया। शिविर में सैकड़ों रोगियों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। इस दौरान चिकित्सकों ने समय-समय पर अपना चैकअप कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोगी यदि समय रहते बीमारी का इलाज करा लें, तो वह कई गंभीर बीमारियों के संपर्क में आने से बच सकता है। उन्होंने रोगियों को खान पान पर ध्यान देने की बात कही और नियमित व्यायाम करने की भी सलाह दी। गौरतलब रहे कि भारतीय मानव अधिकार जागृति संगठन समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंपांे का आयोजन करता है और जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध कराता है।
चिकित्सा शिविर में लोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया
Also read