अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। भारतीय कश्यप विकास मंच और कश्यप नारी समन्वय समिति द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कश्यप समाज के विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन करने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
महावीर पंचायती धर्मशाला में भारतीय कश्यप मंच और कश्यप नारी समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप ने कहा कि समाज में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की कोई कमी नहीं है। समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों ने जो समाज का मान बढ़ाया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। सौ दिन में मंहगाई कम करने की बात भूलकर सरकार सरसो का तेल, डीजल, पैट्रोल, रसोई गैस पर मंहगाई एवं दूध दही, आटा आदि गरीबों के खाने पर जीएसटी लगा कर लोगों के मुंह दो जून की रोटी का निवाला भी छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य में जब सरकार बनी है, तो सरकार ने कश्यप समाज को आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन वह अपने वायदे से अब मुकर गयी है, जिससे कश्यप समाज में सरकार के प्रति रोष है। कार्यक्रम में बीडीसी सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतम सिंह कश्यप ने संचालन पूर्व प्रधान मांगेराम कश्यप ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार कश्यप, धनवीर कश्यप, देवराज कश्यप, रमा कश्यप, गीता कश्यप, चरण सिंह कश्यप, अर्चना कश्यप, जोगेंद्र कश्यप, वेदपाल कश्यप, विनोद कश्यप, मनोज कश्यप, वचन सिंह, राजेंद्र कश्यप, मामचंद कश्यप, बीपी कश्यप, शीशपाल कश्यप, नरेश कश्यप, यशपाल कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।