एनएसएस संग कुलपति ने दिया स्वच्छता का संदेश  

0
155

 

 

अवधनामा संवाददाता

बच्चों से किया पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील 
कुमारगंज -अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई द्वारा शुक्रवार को नरेंद्र उद्यान से लेकर पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के समक्ष तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने भी एनएसएस की ईकाई के साथ मिलकर सफाई की ।  एनएसएस द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए कुलपति भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्वयं हाथ में फावड़ा लेकर काफी समय तक छात्रों के साथ श्रमदान किया। इस दौरान छात्रों को साफ सफाई के बारे में जागरूक करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह  ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने जीवन का कुछ समय साफ-सफाई व पौधरोपण में भी देना चाहिए।  पर्यावरण साफ-सुथरा होने से तन व मन भी स्वस्थ रहता है।
 इस दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ नियोगी ने भी छात्रों के साथ मिलकर साफ-सफाई में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान समय-समय पर चलाया जाता है जिससे कि छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। एनएसएस के प्रथम इकाई के नोडल अधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एनएसएस ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। सफाई अभियान के दौरान एनएसएस के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों के  छात्र व छात्रावास अधीक्षकों के साथ डा. जसवंत सिंह, इंजीनियर ओमप्रकाश, डा. जे.पी सिंह व डा. एस.पी सिंह ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here