पार्क का उद्घाटन करते जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष  संजीव फौजदार जिलाधिकारी नीतीश कुमार

0
160

 

अवधनामा संवाददाता

बैरक में महिला बंदियों के साथ निवासित बच्चों के लिए पार्क का करवाया गया निर्माण 
अयोध्या  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं उच्चतम न्यायालय का जो जेल में निवासित बंदियों के जीवनस्तर को सुधारने का मुख्य उद्देश्य तथा उनके साथ निवासित बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनके बचपन को संरक्षित रखने के जो सोच है, उसी सोच को धरातल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद द्वारा यश पैका लिमिटेड के सहयोग से क्रियांवित किया गया है। 2 सितंबर को इसका उद्घाटन  जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद  संजीव फौजदार के कर-कमलों द्वारा किया गया। उक्त आयोजन में जिलाधिकारी  नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद  कुलदीप सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा तथा यश पैका लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  जगदीप हिरा, कंपनी सचिव व विधि प्रमुख  सचिन कुमार एवं अध्यक्ष रोटरी क्लब फैजाबाद  सजन अग्रवाल व कार्यकारिणी के अन्य सदस्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मठ कार्यकारिणी से जय प्रकाश गुप्ता व श्वेता राज सिंह भी उपस्थित हुए। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व  जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद  संजीव फौजदार के आदेशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा द्वारा यश पैका लिमिटेड के सहयोग से जिला कारागार फैजाबाद के महिला बैरक में महिला बंदियों के साथ निवासित बच्चों के लिए पार्क का निर्माण करवाया गया है। उक्त पार्क में बच्चों के लिए झूले इत्यादि की व्यवस्था कराई गई है, साथ ही बच्चों के लिए नए कपड़े, नए खिलौने, पढ़ाई-लिखाई के सामान इत्यादि वस्तुओं को भी उपलब्ध कराया गया है। यह कार्य एक पखवाड़े के अंदर पूर्ण किया गया। इस पार्क का कार्य पूर्ण करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद के अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारी  जय प्रकाश गुप्ता द्वारा अथक प्रयास कर कार्य को तीव्र गति से पूर्ण कराया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here