अवधनामा संवाददाता
370 मतदेय स्थलों की संख्या हई कम, एडीएम ने की समीक्षा तो मामला हुआ उजागर
कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में मतदेय स्थल संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और पुनरीक्षण पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के अंतर्गत मतदेय स्थलों का संभाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराए जाने के संदर्भ में चर्चा हुई।
उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित तहसीलदारों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएलओ द्वारा बनाई गई सूची को ठीक करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति, शादी के बाद दूसरे क्षेत्र में जाने वाली महिलाएं आदि का वोटर लिस्ट में नाम को चेक कर लिया जाए व आवश्यक संशोधन किया जाए। वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इस बैठक में यह जानकारी दी गई कि पूर्व में मतदेय स्थलों की संख्या 3002 के सापेक्ष वर्तमान प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या 2632 है। कम हुए मतदेय स्थलों की संख्या 370 है।
इस अवसर पर तहसीलदार खड्डा दिनेश कुमार, तहसीलदार कप्तानगंज कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचंद्र मिश्रा, जिला संयोजक भाजपा केशव नाथ उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा विश्व रंजन कुमार आनंद, जिला कार्यालय सचिव बीएसपी सुभाष भास्कर, जिला महासचिव गोपाल सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह व निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Also read