अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : केंद्र सरकार की वोकल फ़ॉर लोकल नीति के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत प्रयागराज मण्डल के 06 रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों के कियोस्क प्रारम्भ किए गए हैं।
केंद्र सरकार की वोकल फ़ॉर लोकल नीति के तहत प्रयागराज मंडल पर लघु उद्यमियों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों और उनकी पर्याप्त बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभी तक में लगभग 15 उद्यमियों को स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए अलग – अलग स्टेशनों पर कियोस्क आवंटित की गई हैं जो सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं।
प्रयागराज स्टेशन तथा प्रयागराज छिवकी पर पेठा, रेवड़ी तथा आंवला से बने हुए प्रोडक्ट, कानपुर में लेदर ,अलीगढ़ में पीतल हार्डवेयर प्रोडक्ट ,टूंडला स्टेशन पर कुल्फी तथा फतेहपुर स्टेशन पर हाथ से बने अचार चटनी की 15- 15 दिनों की कियोस्क आवंटित की गई है यहां पर रेलयात्री में इन उत्पादों की खरीद कर रहे हैं।
,केंद्र सरकार की एक स्टेशन एक उत्पाद नीति को गति देने के लिए रेलवे स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों की पंद्रह -पन्द्रह दिनों तक कियोस्क लगाने के काम में धीरे – धीरे तेजी आ रही है और कियोस्क संचालकों को भी उचित बिक्री से आर्थिक संबल मिलने लगा है।
उद्यमी स्टेशन अधीक्षक के पास आवेदन प्रस्तुत कर सकते है
एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरुआत यूनियन बजट 2022-2023 में की गई है। इस योजना के लिए कोई इच्छुक व्यक्ति यदि आवेदन करता है तो आवेदन स्वीकार होने के बाद 1000 आवेदन शुल्क निर्धारित (15 दिन के लिए ) किया गया है यह योजना क्रमशः निम्न वर्गों में सूची बद्ध की गई है | हेंडीक्राफ्ट/शिल्पकृति, टेक्सटाइल्स और हैंडलूम, ट्रेडिशनल गारमेंट्स, लोकल कृषि उत्पाद /प्रोसेस्ड फ़ूड