समूह महाप्रबंधक  एके चट्टोपाध्याय ने संभाली रिहंद स्टेशन की कमान

0
143

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/बीजपुर   एनटीपीसी रिहंद के समूह महाप्रबंधक   एके चट्टोपाध्याय  ने 01 सितंबर 2022 से  रिहंद स्टेशन की कमान संभाली । सेवानिवृत हुये कार्यकारी निदेशक (रिहंद)  देबब्रत पॉल ने बुधवार को समूह  महाप्रबंधक   एके चट्टोपाध्याय को रिहंद स्टेशन की कमान  सौपी |  चट्टोपाध्याय नें विभिन्न पदो पर रहते हुये अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा एनटीपीसी परियोजना में सफलता के नए  आयाम स्थापित कर चुके हैं |  चट्टोपाध्याय  नें अपनी लगन ,निष्ठा , मेहनत एवं ईमानदारी से एनटीपीसी के विभिन्न परियोजनाओं को ऊंचाइयों तक सफलता पूर्वक आगे बढ़ाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है |
 एके चट्टोपाध्याय नें एनआईटी दुर्गापुर से सन् 1987 में  मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद सितंबर  1987 में एनटीपीसी  पीएमआई नोएडा में बतौर एक्सिकिटिव ट्रेनी के पद से जुड़े | सन् 1987 से 1988 तक नोएडा में रहने के पश्चात इनका स्थानांतरण प्रचालन विभाग में एनटीपीसी फरक्का में हो गया | अगली कड़ी में एनटीपीसी फरक्का एवं रिहंद में विभिन्न पदों पर रह कर इन्होनें एनटीपीसी परियोजना को ऊंचाइयों तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here