अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। कमरियाबाग स्थित किंग जॉर्ज इंटर कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई खेल प्रतियोगिताओं में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
विदित हो कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर इस कॉलेज की गतिविधियों को खेल प्रतियोगिताओ को समर्पित किया गया। इसके अंतर्गत कालेज के खेल मैदान में प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के मध्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। सभी बच्चे ने उत्साहित होकर प्रतिभाग किया। समापन के बाद विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को कालेज की प्रधानाचार्या रूमा तिवारी ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। हार जीत बाद का विषय है। हार पराजित होना नही, बल्कि नई शुरुआत की ओर संकेत करती है। ताइक्वांडो प्रशिक्षक राकेश धानुक ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर कालेज का शिक्षण स्टाफ भी उपस्थित रहा।
फ़ोटो न 2
Also read