अवधनामा संवाददाता’
आजमगढ़। गन्ना समिति सठियांव के तत्वावधान में मंगलवार को देवारा के बटाईदार गन्ना किसानों बकाया भुगतान की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गन्ना किसानों में ग्राम देवारा कदीम,देवारा जदीद,मंडीलपुर, नौबरार देवारा जदीद किता-एक, चकनायक, नौबरार देवारा जदीद किता-दो, नौव बरार त्रिपुरापुर आयमा, नौबरार ़ित्रपुरारपुर खालसा आदि के बटाईदार गन्ना किसानों का कहना है कि गन्ना विभाग द्वारा समय-समय पर गांव-गांव में चौपाल लगाकर कहा जाता था कि जो भी बटाइदार किसान गन्ना की बुवाई के इच्छुक है वह बटाईग् पर गन्ना की खेती करके अपने जीविका चला सकते है। खतौनी की कोई बाध्यता नहीं है। गन्ना विभाग द्वारा हमारे खातों में गन्ने के मूल्य का भुगतान किया गया। भुगतान अनवरत चलता रहा। परंतु पेराईसत्र 2019-20 की समाप्ति के पहले गन्ना अधिकारी द्वारा दो सौ बटाईदार गन्नो किसानों को पेराईसत्र की बिना सूचना दिए गन्ने का भुगतान रोक कर खतौनी की मांग की जाने लगी। जिन किसानों का भुगतान रोका गया उनसे इस आसय का नोटरी शपथपत्र लिया गया कि हम बटाइदार गन्ना किसानों के पास खतौनी नहीं है। गन्ना मूल्य भुगतान के बाद कृषक कोड को बंद कर दिया गया। पैसा उपजिलाधिकारी सगड़ी के खाते में भेज दिया गया। जिसके कारण किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पंन हो गई है। इस मौके पर धर्मेंद्र, रिंकू देवी,रामअवतार, दिनानाथ,रामप्यारे, जितेंद्र, अजय, मीना चौधरी, लालबहादुर सहित अनेक गन्ना किसान उपस्थित रहे।
Hello! I simply wish to give you a big thumbs up for your excellent information you have right here on this post. I will be returning to your web site for more soon.