बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन का समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

0
75

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन के साथ समापन हो गया।  जेवी जैन कॉलेज में के परिसर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस का अयोजन करते हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमंे आज अंतिम दिन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राकेश वीर विभाग संघचालक आरएसएस सहारनपुर, जैन कॉलेज प्रबंध समिति के देवेंद्र मित्तल तथा प्रोग्राम के आयोजन सचिव डॉक्टर संदीप गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता मंे जिले भर के लगभग 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पूरी प्रतियोगिता 8 कैटेगरी में विभाजित की गई थी। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मैडल, तथा जो खिलाड़ी कोई श्रेणी प्राप्त नही कर सकें, उनको भी सम्मान स्वरूप शेकर अमन ट्रेडर्स द्वारा दिये गए। प्रतियोगिता के जज अंतरराष्ट्रीय जज रहे बलबीर सिंह, चंद्रमोहन तथा हरबंस लाल रहे। कार्यक्रम संयोजक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल ने बताया कि गत वर्ष भी इसी तरह की प्रतियोगिता जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिये की गई थी तथा आगे भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये इस प्रकार प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज के पूर्व खिलाड़ियों को इसमें मनीष कुमार (स्टेट रैफरी बैडमिंटन) तथा सुश्री आकांक्षा लांबा (स्टेट रेफरी बास्केटबॉल) को भी सम्मानित किया गया। 55 किलोग्राम भार वर्ग में ईशान प्रथम, मुन्ना द्वितीय, मोहम्मद फारुख तृतीय, 60 किलोग्राम भार वर्ग में अनिल प्रथम, रोहित द्वितीय, विकल तृतीय, 65 किलोग्राम भार वर्ग में अब्दुल प्रथम, हसीन द्वितीय, रविंदर तृतीय, 70 किलोग्राम भार वर्ग में जावेद प्रथम, फिरोज द्वितीय, राहुल तृतीय, 75 किलोग्राम भार वर्ग में रजत प्रथम, शाहनवाज द्वितीय, फैजान तृतीय, 80 किलोग्राम भार वर्ग में अंकित प्रथम, अनस द्वितीय, शेखर सैनी तृतीय, मैन फिजीक वर्ग में अब्दुल प्रथम, सौरभ द्वितीय, शाहरुख तृतीय स्थान पर रहे। मंच का संचालन अनुज वीर एवं मोहम्मद यूनुस ने किया। प्रतियोगिता में तरुण शर्मा, नदीम, विवेक पंवार, अलीम, समीर मित्तल, दीपक पुंडीर, हिमांशु, वासु, सलीम, सोनू व धर्मेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here