अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर कमारियाबाग स्थित किंग जॉर्ज इंटर कालेज में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कक्षा प्री- प्राइमरी से लेकर आठ तक के सभी छात्रों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रकार के रेस तथा खेलों का आयोजन किया गया। इसके साथ साथ अन्य छात्र- छात्राओं ने अपने प्रतिभागी सह छात्राओं को चेयर अप किया। अन्त में कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा तिवारी ने बच्चों को ट्राफी, मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किये। समापन करते हुये रुमा तिवारी ने जीवन में खेल की महत्वा के बारे में सभी बच्चों को जागरूक किया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ अजीज खान एवं चेयरपर्सन श्रीमती आयशा खान ने खेल के महत्व के बारे में बताया।
Also read