जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की भारी कमी 46 के सापेक्ष मात्र 21 डॉक्टर के भरोसे मरीजों की जिम्मेदारी 

0
125

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जहां केंद्र व यूपी सरकार कि नजरो मे अयोध्या जनपद एक बड़ी प्राथमिकता मे हैं। जैसा कि पूरी दुनिया जानती हैं। अयोध्या मे भगवान श्रीराम कि जन्मस्थली हैं । अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा हैं जो अगले वर्ष तक बन कर तैयार हो जायेगा। वहीं मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद से यहां अन्य विकास कार्य मे भीं तेजी दिखाई जा रहीं हैं। जबकि इसी जनपद मे सबसे पुराना जिला चिकित्सालय को किसी भीं सरकार ने कभी भीं सम्पूर्णत लाभ नहीं दिला सकी।  अभी पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा चली तबादला एक्स्प्रेस कि भेंट चढ़े डॉक्टर वहीं पूरे प्रदेश के सरकारी चिकित्सालयों से भारी संख्या मे डाक्टरों का स्थानांतरण किया गया था। जिसमें जिला चिकित्सालय अयोध्या का भी नाम शामिल रहा। जहां फिजीशियन जनरल सर्जन  का भीं तबादला कर दिया गया था। लेकिन दुर्भाग्य कि बात यह हैं। कि यहां उनके स्थान पर एक भीं चिकित्सक को यहां भेजा नहीं गया। विभागीय जानकारी कि बात करें तो जिला चिकित्सालय मे कुल 41 डाक्टरों का पद सृजन है। जिसके सापेक्ष वर्तमान मे मात्र 21 चिकित्सक ही कार्यरत हैं। यानी कि आधे से भीं ज्यादा चिकित्सकों कि कमी अभी भीं हैं। जबकि यह जिला चिकित्सालय मंडल स्तर का हैं जहां जिले के अतिरिक्त पड़ोसी जिले से भीं मरीज इलाज कराने आते हैं। किन्तु यहां के अधिकारियों का कहना है कि जनपद मे अब एक मेडिकल कालेज भीं खुल गया हैं। तो यहां मरीजों कि संख्या मे कुछ कमी आयी हैं जिसके कारण सरकार जिला अस्पताल में अपनी नजरें कम कर दिया हैं।जिला चिकित्सकय अयोध्या। में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एक पद, वह भी रिक्त हैं। इसी प्रकारचेस्ट फिजिशियन के दो पद जबकि दोनों रिक्त पड़े हैं। वहीं एक पुर्नयोजित चेस्ट फिजिशियन कार्यरत हैं। यही हाल बल रोग विशेषज्ञ का हैं  एक पुर्नयोजित चिकित्सक के भरोसे बल रोग विभाग चल रहा हैं। रेडियोलाजिस्ट के तीन पद स्वीकृत हैं। जो कि कभी भीं तीन रेडियोलाजिस्ट कि तैनाती नहीं हो सकी परन्तु वर्तमान मे एक मात्र डॉ. विष्णुकांत ओझा कि तैनाती हैं। इसी तरह  पैथोलॉजिस्ट क्षेत्रीय निदान  केंद्र के दो पद स्वीकृत हैं जबकि एक ही पद जिस पर डॉ. फुजेल अहमद अंसारी कि तैनाती हैं जबकि शेष एक पद रिक्त हैं। वहीं ब्लड बैंक मे एक पद पैथोलॉजिस्ट  पद पर डॉ. मोहम्मद शादिक को रखा गया हैं। स्किन  एक पद जो पूर्ण हैं इस पर डॉ. आर बी वर्मा कार्य कर रहे हैं। जबकि ह्दय रोग विशेषज्ञ  के दो पद सृजत हैं जो वर्षों से रिक्त हैं। वहीं बेहोशी के तीन पद सृजत हैं जबकि एक चिकित्सक कि तैनाती हैं जबकि एक पद रिक्त हैं। मनोरोग विशेषज्ञ सृजन दो पद सृजन हैं जबकि एक चिकित्सक डॉ. ब्रज कुमार तैनात  हैं जबकि दूसरे चिकित्सक डॉ. शिशिर श्रीवास्तव मेडिकल कालेज गोरखपुर मे ट्रेनिंग पर गये हैं। इसी तरह जर्नल सर्जन के कुल तीन पद सृजन हैं जबकि वर्तमान मे दो चिकित्सक कार्यरत हैं जबकि एक का स्थानांतरण हो चुका हैं जिसके चलते वह पद रिक्त हैं। हड्डिरोग विशेषज्ञ के कुल तीन पद सृजन हैं  नाक कान गला रोग विशेषज्ञ के कुल दो पद सृजत हैं जिस पर चिकित्सक पूर्ण रूप से कार्यरत हैं। नेत्र सृजन के भीं सभी पदों पर चिकित्सक तैनात हैं।  जबकि अति विशिष्ट विशेषज्ञ के सभी पांचो पद रिक्त पड़े हैं। वहीं ईएमओ के कुल चार पद सृजन हैं जबकि एक कि तैनाती हैं। वहीं शेष तीन पद रिक्त पड़े हैं। वहीं सबसे बड़ी बिडमना यहां कि सीएमएस कि तैनाती होती हैं तो वह भीं रिक्त हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here