बीना खदान प्रवेशद्वार पर विस्थापित समिति ने जाम से छुटकारे के लिए किया प्रदर्शन

0
53
अवधनामा (सोनभद्र/ बीना) सोमवार को विस्थापित युवा कल्याण समिति के बैनर तले व भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लेकर ग्रामीणों ने बीना क्षेत्र मे बांसी से लेकर कोहरौल तक मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन लगने वाले कोल परिवहन के वाहनों से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एनसीएल बीना- कृष्णशिला परियोजना खदान प्रवेशद्वार पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया । शक्तिनगर थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद बीना के स्टाफ अधिकारी को उन्होंने अपने तीन सुत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा जिसके बाद विरोध प्रदर्शन बंद हुआ इस दौरान कोल परिवहन के वाहनो का खदान मे प्रवेश व निकासी ठप रहा विरोध कर रहे ग्रामीणों ने इस दौरान भारत माता की जयकारे भी लगाये । बीना क्षेत्र के विस्थापित युवा कल्याण समिति ने अपने पूर्व मे दिये पत्र के अनुसार कोल परिवहन के वाहनों को मुख्य मार्ग पर खडा न करने के दिये ज्ञापन पर अमल न करने पर बीना खदान प्रवेशद्वार पर ग्रामीणों संग विरोध प्रदर्शन पर बैठ गये जिससे कोल परिवहन के वाहनों की बीना महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर कोहरौल गांव तक वाहनों की लंबी कतार देखने को मिला। हालांकि अन्य वाहनों को नहीं रोका गया सुचना पर बीना चौकी प्रभारी शशि भूषण यादव व शक्तिनगर थाना प्रभारी राजेश सिंह पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुच जाम व विरोध प्रदर्शन बंद कराने के साथ यातायात बहाल मे लगे रहे। समिति के अध्यक्ष राजन भारती का आरोप रहा की बीते 6 अगस्त को ज्ञापन सौपने के बाद भी बीना परियोजना प्रबंधन कोल परिवहन के वाहनों को खदान क्षेत्र मे पार्किंग व्यवस्था नहीं दे पा रहा जिस कारण मुख्य मार्ग पर आम नागरिकों संग स्कूली छात्रों डयूटी कर्मचारियों सहित ऐम्बुलेंस के मरीजों को भी प्रतिदिन जाम की समस्या का सामना करना पड रहा। सुबह स्कूली छात्रों कर्मचारियों व मरीजों को घंटों जाम मे फसना पडता है पर प्रबंधन के कान मे जू तक नहीं रेंग रहा। प्रबंधन व प्रशासन वाहनों को खदान मे खडा कराने का सिर्फ आश्वासन दे रहा। बीते दिन थाना प्रभारी ने करीब 52 वाहनों के चालान भी काटे पर कोल परिवहन के वाहनों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।  राजन ने कहा वाहन मुख्य मार्ग पर खडे न हो और जो जबरन वाहन खडे करते है उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाये बीना महाप्रबंधक कार्यालय के समीप मोटरसाइकिल मार्ग को आवासीय परिसर के भीतर से आवागमन के पुराने मार्ग को पूनः बहाल किया जाये । शक्तिनगर थानाध्यक्ष राजेश सिंह के हस्तक्षेप व मौजूदगी मे बीना स्टाफ अधिकारी को अपने 3 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा और आगामी 9 सितंबर तक समस्याओं का समाधान करने की मांग की नहीं तो पूनः धरने पर बैठने को मजबूर होने की बात कही जिसकी जिम्मेदारी एनसीएल बीना प्रबंधन की होगी।  स्टाफ अधिकारी के कार्वाई करने की बात कह आश्वासन दिया गया ।प्रदर्शन मे राजन भारती योगेंद्र गौतम चंदूआर प्रधान ओमनारायण भारती प्रधानप्रतिनिधि घरसडी अवकाश भारती बीडीसी प्रिंस रॉय दिलीप मुकेश अशोक जोनी अजय सत्यम व अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here