- डीएम ने दो अमृत सरोवरों का किया स्थलीय निरीक्षण
अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को अमृत सरोवर योजना के तहत बिलरियागंज के पटवध कौतुक स्थित शिव मंदिर के बन रहे अमृत सरोर व नसीरपुर में अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अमृत सरोवर पर हो रहे कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए अभिलेखों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर पटवध कौतुक पर नौ पुरुष व दो महिला मजदूर और अमृत सरोवर नसीरपुर हो रहे इंटर लाकिंग के कार्य में दो मिस्त्री व 12 मजदूर उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित मजदूरों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज को मानक के अनुरुप कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने नसीरपुर में निर्माण हो रहे अमृत सरोवर में लग रहे इंटर लाकिंग को खुदवाकर उसकी गुणवत्ता की जांच किया,जो संतोषजनक पाया। कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी,कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीसी मनरेगा मिथिलेष तिवारी, खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज ओम प्रकाश सिंह, सचिव अभय नारायन, प्रशांत श्रीवास्तव, बीबी सिंह,अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।