- सांकेतिक जाम लगा एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
- दोषी एसएसआई व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। बेहट बार एसोसिएशन के सदस्य व अधिवक्ता जीशान अहमद व उनके परिजनों के संघ पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता के विरोध में आज जनपदभर के न्यायालयों में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे और नगर में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल सांकेतिक जाम लगा प्रदर्शन कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अधिवक्ता जीशान अहमद पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने पूर्णतया हड़ताल रखी। आज दीवानी व कलेक्ट्रेट बार संघ के अधिवक्त संयुक्त रूप से एकत्रित होकर जुलूस निकाल दीवानी तिराहे पर सांकेतिक जाम लगा घटना के विरोध में अपना रोष जाहिर किया। तत्पश्चात सभी अधिवक्ता पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा से भेंट की। उन्हें सौंपे ज्ञापन में बताया कि दीपक कुमार एसआई व अन्य पुलिसकर्मीयों द्वारा बहुत ही अमानवीय एंव बर्बारता पूर्ण तरीके से महिलाओं एवं बच्चों को आतंकित करते हुए असंवैधानिक तरीके से बिना कोई इन्वेस्टिगेशन किये कार्यवाही की गई। इतना ही नही बिना किसी सर्च वारन्ट के असंवैधानिक रूप से अधिवक्ता के तहसील परिसर में स्थित चैम्बर में रखें अन्य वादकारियों के दस्तावेजों को भी पुलिस द्वारा खुर्द-बुर्द किया गया। उन्होंने एसएसपी से इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्दी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पुंडीर, महासचिव नितिन कुमार शर्मा, कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह, महासचिव रणवीर सिंह राठौर, पूर्व महासचिव जितेन्द्र पुंडीर, बेहट बार के अध्यक्ष ठाकुर प्रदीप सिंह पुंडीर, महासचिव मुकेश कुमार सैनी, रामपुर तहसील बार के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, नकुड़ बार के अध्यक्ष हरपाल सिंह, देवबंद सिविल बार के महासचिव अमित पुंडीर आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।