बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल शक्ति मंत्री का दौरा क्षेत्र में बांटी जाएगी राहत समग्री

0
168

अवधनामा संवाददाता

जसपुरा/बांदा। जसपुरा ब्लाक परिसर में जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद के द्वारा जसपुरा मण्डल के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक गाँव की जिम्मेदारी सौप कर बाढ़ग्रस्त प्रभावित गाँव में कल से राहत सामग्री बांटी जाएगी। जिसमे राशनकिट एवं स्वास्थ्यसेवा पहुंचाने की व्यवस्था की गई। किट के अंदर खाने-पीने का सूखा खाद्य सामग्री रहेगी। वही बातचीत के दौरान जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि पैलानी तहसील के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गांव के मजरे और पुरवा में जहां पर पानी से लोगों का नुकसान हुआ है उस क्षेत्र में भ्रमण करके अधिकारियों को राहत सामग्री वितरण में और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया और जिले के आला अधिकारी इस पर निगरानी कर रहे हैं में खुद तीन दिन से लगातार क्षेत्र में प्रवास कर के लोगों की मदद की जा रही हैं तहसील ब्लाक और जिले के लोग जो बाढ़ से गिरे हुए हैं उनकी हर तरह से हर प्रकार से मदद कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अधिकारी व कर्मचारी और मैं खुद क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर रहा हूं। वही मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह कुशवाह ने बताया कि जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं अधिकारियों को ले जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हर संभव मदद की जा रही है और जहां काम वहां हम इस मंशा के साथ मंत्री जी ने एक व्यक्तिगत रूप से एक प्रयास किया है कि किट बनाकर खाद्य सामग्री की किट बनाकर भारतीय जनता पार्टी के जसपुरा मंडल के प्रत्येक भाजपा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई प्रत्येक घर पहुंच कर जो बाढ़ से प्रभावित है उनको पूरी तरह से खाद्य सामग्री दी जाएगी और उनके ईलाज का भी  बीड़ा उठाया गया है और हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान जो अन्य पार्टी हैं वह नदारद हैं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा है। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह कुशवाह मंडल महामंत्री जगभान सिंह, प्रकाश सिंह सेंगर उमेश चंदेल जिला संयोजक सोशल मीडिया भाजपा महेश निषाद पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष राकेश दादा चक्रपाणि अवस्थी राज बहादुर सिंह उर्फ राजू प्रधान  सीरजध्वज तिवारी राजनारायण द्विवेदी सत्यनारायण पांडेय सेक्टर संयोजक रामपुर बाबू सिंह ठेकदार रमेश सिंह चौहान ओमप्रकाश सिंह उर्फ लाला संतोष सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here