महादेवा गांव के पास कटान कर रही गंडक नदी का एडीएम ने निरीक्षण किया

0
101
अवधनामा संवाददाता
बचाव कार्य एवं कटान रोकने संबंधित सभी तैयारियों को पूर्ण करने का दिया निर्देश
कटान स्थल पर बालू की बोरियां कम मात्रा में डाले जाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
कुशीनगर। खड्डा तहसील स्थित बड़ी गंडक के उस पार महादेवा गांव में गंडक से हो रही कटान का मौके पर रविवार को अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व देवी दयाल वर्मा एवं उप जिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह, नायब तहसीलदार खड्डा तथा बाढ़ खंड के सहायक अभियंता मनोरंजन राय द्वारा निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि वर्तमान में गंडक नदी की कटान महादेवा गांव की ओर होने से गंडक के किनारे स्थित मकानों के खतरे की संभावना को भांपते हुए तत्काल बंबू क्रेट भारी मात्रा में लगाकर मुख्य कटान वाले स्थान में बालू की बोरी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह महादेवा गांव में बाढ़ खंड के सहायक अभियंता व टीम द्वारा बालू की बोरियां कम मात्रा में डाले जाने का महादेवा गांव के ग्रामीणों द्वारा संबंधित ठेकेदार का विरोध किया गया। विशेष रूप से गांव की महिलाओं द्वारा विरोध को देखते हुए तत्काल प्रशासनिक टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण कर कटान को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से सभी उपाय निरीक्षण उपरांत बाढ़ खंड को दिए गए। महादेवा गांव के पास गंडक के किनारे लगाए गए परक्यूपाइन नीचे बैठ गए हैं, जिसके कारण कटान महादेवा गांव की ओर अचानक बढ़ गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस कटान को रोकने के लिए बाढ़ खंड एवं प्रशासन की ओर से सभी एहतियाती उपाय कराए जा रहे हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here