अवधनामा संवाददाता
189 गौवंशों को पकड़ कर भेजा गौ आश्रय स्थल
मवई – अयोध्या । राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों के लिये मुसीबत बनते जा रहे छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिये तीन टीमें बनाई गई।रविवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रताप सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता की उपस्थिति में मवई ब्लाक की सीमा रानीमऊ चौराहे पर छुट्टा जानवर को पकड़ने का अभियान चलाया गया।खण्ड विकास अधिकारी मवई रशेष गुप्ता ने बताया कि छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिये तीन टीमें गठित की गई थी।एक टीम अशरफपुर गंगरेला, कुशहरी,दूसरी टीम रानीमऊ चौराहा,बाकरपुर,तथा तीसरी टीम बाबूपुर से मवई चौराहा के बीच सक्रिय रहकर छुट्टा जानवरों को पकड़ कर ट्रक पर लाद कर विभिन्न गौ आश्रय केंद्रों को पहुंचा रही थी।टीम में ए डी ओ पंचायत रविन्द्र वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया, पंचायत सचिव राजन कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी करुणाशंकर,रजनीश वर्मा,के अलावा पशुचिकित्साधिकारी मवई शामिल थे। इसके अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रानीमऊ सुनील मिश्रा का भी छुट्टा जानवरों को पकड़वाने में विशेष योगदान रहा। खण्ड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता ने बताया कि 189 छुट्टा जानवरों को पकड़ कर ग्राम जैसुखपुर,संडवा,सैदपुर,बिहारा, सैमसी की गौ आश्रय स्थलों में भेजा गया है।
Also read