BWF Championship: सात्विक और चिराग ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास

0
49

नई दिल्ली। टोक्यो में चल रहे बीडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप में भारत के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। मेंस डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि हार के बावजूद दोनों ने ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया की जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी ने इस भारतीय जोड़ी को 20-22, 21-18, 21-16 से हराया। यह भारत का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में डबल्स में दूसरा पदक है। इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2011 में महिला डबल्स में कांस्य पदक जीता था। मेंस डबल्स में यह भारत का पहला पदक है।

इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में कॉमनवेल्थ 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट इस जोड़ी ने खिताब की प्रबल दावेदार और मौजूदा चैंपियन ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी की जापानी जोड़ी को 24-22, 15-21, 21-14 से हराया था।

बीडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप में भारत

बीडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप में भारत के पदकों की बात करें तो यह इस टूर्नामेंट में उनका 13वां पदक है। बीडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप में भारत का अब तक का सफर।

प्रकाश पादुकोण 1993, ब्रॉन्ज मेडल

अश्वनि पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी, 2011 में ब्रॉन्ज मेडल

पीवी सिंधु, 2019- गोल्ड, 2017, 2018-सिल्वर मेडल , 2013, 2014-ब्रॉन्ज मेडल

सायना नेहवाल 2015-सिल्वर मेडल, 2017- ब्रॉन्ज मेडल

साई प्रणीत 2019-ब्रॉन्ज मेडल

किदांबी श्रीकांत, 2021-सिल्वर मेडल

लक्ष्य सेन 2021- ब्रॉन्ज मेडल

सात्विक/चिराग 2022- ब्रॉन्ज मेडल

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here