अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। उद्योग बंधु व्यापार बंधु व श्रम बंधु तथा डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि हुई तथा उद्यमियों की समस्याएं सुनी गई। इस क्रम में उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं में विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थे जिसमें लो वोल्टेज, विद्युत कनेक्शन, विद्युत कटौती आदि समस्याएं प्रमुख रूप से उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा उठाई गई। इन समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत पडरौना, तमकुही राज, हाटा को निर्देशित किया गया। उद्यमियों को लोन मिलने में आने वाली दिक्कतों के संदर्भ में अग्रणी बैंक प्रबंधक के उपस्थित प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया।
इस क्रम में डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट एक्शन प्लान पर भी विस्तार से समीक्षा हुई जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ज्वाइंट डायरेक्टर फॉरेन ट्रेड अमित कुमार बनारस से जुड़े हुए थे। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने जनपद के एक जनपद एक उत्पाद के तहत केला के संदर्भ में बनाना फाइबर प्रोडक्ट्स, तथा जनपद में गन्ना, हल्दी, स्ट्रौबरी, लीची, ड्रैगन फ्रूट्स आदि की खेती के साथ साथ चेपुआ मछली आदि उत्पादों के प्रमोशन के बारे में भी चर्चा की। इस क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि उन देशों को भी चिन्हित किया जाए जहां इस प्रकार के प्रोडक्ट की मांग ज्यादा है। इसके साथ साथ पर्यटन क्षेत्र पर भी ध्यान दिया जाए एवं उसे भी बढ़ाये जाने के उपाय किए जाए।
श्रम बंधु की बैठक मैं श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में औद्योगिक शांति की स्थिति सामान्य है, प्रारंभ से अब तक कुल सत्यापित पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 207685 है। श्रमिक पंजीयन की कार्यवाही वर्तमान में ओपन पोर्टल पर जनसेवा केंद्रों के माध्यम से हो रही है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के संदर्भ में भी उनके द्वारा बताया गया तथा जनपद में बाल श्रमिकों की स्थिति के संदर्भ में बताया गया की नियोजित कुल 29 बाल श्रमिक को चिन्हित किया गया है । इस क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि असंगठित कामगारों एवं अंतरराज्यीय व प्रवासी कर्मगारों का पंजीयन ई श्रम पोर्टल पर कराए जाने हेतु सीएससी के सहयोग से दिनांक 29, 30 और 31 अगस्त 2022 को सभी सीएससी पर विशेष पंजीयन कैंप आयोजित किया जाएगा। बैठक में साप्ताहिक बंदी का अनुपालन नहीं किये जाने संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण, तहसीलदार पडरौना सुमित सिंह, उद्योग उपायुक्त सतीश गौतम व उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु उपस्थित रहे।
Also read