अवधनामा संवाददाता
अयोध्या के आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से बात
अयोध्या में आयुष्मान योजना में 3,24,313 कार्ड बनाए गए हैं
14,785 लाभार्थियों ने निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त की
अयोध्या। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( गोल्डन कार्ड) गरीबों व बेसहारा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। केन्द्र सरकार की ओर से चलायी जा रही इस योजना के तहत अब गरीब लोग भी प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सा की सुविधा पाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग इलाज करा रहे हैं। निजी अस्पतालों में चिकित्सा कराकर स्वस्थ हुए कुछ आयुष्मान कार्ड धारकों से जानकारी की गई तो उन्होंने इस प्रकार अपना अनुभव साझा किया।
केस नम्बर एक-
बीकापुर तहसील के तोरोमाफी गांव निवासी इन्द्रा देवी की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। उनको चिकित्सकों ने टोटल हिप का ट्रांसप्लांट करने के लिए राय दी थी। उनके आपरेशन में लगभग एक लाख 40 हजार रुपए का खर्च होना था। जगत हास्पिटल में डा.एमएम द्विवेदी ने इन्द्रा देवी का आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क आपरेशन किया। अब इन्द्रा देवी अपने पैरों से चल फिर सकेंगी। उनके लिए आयुष्मान भारत योजना वरदान साबित हुई।
केस नम्बर 2-
सोहावल तहसील के बाजार निवासी रीता देवी को आयुष्मान भारत योजना का लाभ। गरीबी के कारण आर्थोपेडिक का आपरेशन करा पाने मे असमर्थ थीं। चिकित्सकों ने आपरेशन में लगभग डेढ़ लाख रुपए का खर्च बताया था। रीता देवी के पास आयुष्मान गोल्डन कार्ड था। जिला चिकित्सालय में उनका सफल आपरेशन हुआ वह भी नि:शुल्क। रीता काफी खुश हैं। आयुष्मान भारत योजना उनके लिए बुढ़ापे की लाठी साबित हुई। उन्होंने बताया कि आज आयुष्मान भारत योजना न होती तो मैं स्वस्थ्य नही हो पाती।
Also read