अवधनामा संवाददाता
जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं एवं सुझावों को सुना
अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु ‘‘किसान दिवस‘‘ के आयोजन किये जाने के क्रम में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से एक-एक करके उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना प्राप्त किया तथा प्रत्येक समस्या को सम्बंधित अधिकारी को गुणवत्ता पूर्वक ढंग से निस्तारित कर सम्बंधित कृषक को अवगत कराने व स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, बैंक, कृषि आदि विभागों के अधिकारियों को कृषकों की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुनकर समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित करने, सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की कृषकों को जानकारी देने तथा पारदर्शी ढंग से योजनाओं का संचालन करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड तथा अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड को जनपद की समस्त नहरों, माइनरों में पूरी क्षमता के साथ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखने, समस्त राजकीय नलकूपों को नियमित एवं सतत संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय नलकूपों के साथ ही कृषकों के निजी नलकूप हेतु रोस्टर के अनुरूप निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। उन्होंने इलेक्ट्रिक दोष से खराब होने पर नलकूपों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को खरीफ की मुख्य फसल धान की सिंचाई में किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए।इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि के जिन पात्र कृषकों को सम्मान निधि का लाभ नही मिल रहा है वे किसान भाई लेखपाल अथवा प्राविधिक सहायक से सम्पर्क कर त्रुटियों को ठीक करा लें। बैठक में किसान विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड, लीड बैंक मैनेजर, डीडीएम नाबार्ड, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व कृषक भाई उपस्थित रहे।
Also read