अवधनामा संवाददाता
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूरे करने के दिये निर्देश
मवई – अयोध्या । मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या डा0 अजय राजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य सुनबा में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अव्यवस्थाओं से असंतुष्ट दिखे।कामाख्या धाम में नई सीएचसी खुली है।भवन निर्माण में काफी कमियां उन्हें देखने को मिली।सीएमओ ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मुख्य भवन सहित आवास निर्माण की कमियों को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिये।इसके अलावा चहार दीवारी और स्टाफ आवास निर्माण में अनियमितता मिलीं।सी एम ओ डा0 अजय राजा ने बताया कि उपचार व चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये निरीक्षण किया।परिसर में साफ सफाई कराने के निर्देश दिये।सुनबा सीएचसी में प्रतिदिन लगभग 50 मरीज देखे जाते हैं सोमवार व शुक्रवार को कामाख्या मेले के कारण मरीजों की संख्या 150 के आसपास रहती है।इसके अलावा सीएमओ ने सैदपुर पी एच सी का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण से संतुष्ट दिखे।इस अवसर पर सीएचसी सुनबा के अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा भी उपस्थित थे।
Also read