करूणा ही मानव जीवन में सेवा और समर्पण का प्रमुख आधार: गुलशन

0
82

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जनचेतना मिशन के संस्थापक गुलशन नागपाल एवं अध्यक्ष सतेंद्र आहूजा ने कहा कि करुणा ही मानव जीवन में सेवा और समर्पण का प्रमुख आधार है। इसी के चलते जनचेतना मिशन द्वारा विगत 16 वर्षों से लावारिस शवों के दाह संस्कार का यह पुनीत कार्य संभवतः हो पाया है।
जनचेतना मिशन के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुलशन नागपाल व सतेन्द्र आहुजा ने कहा कि ईश्वर ऐसा मौका किसी को ना दे कि वो एक लावारिस के रूप में इस संसार से विदा हो, परंतु फिर भी यदि कोई व्यक्ति लावारिस होकर समाज से विदा होता है, तो हम सबका यह कर्तव्य है कि हम सभी लोग और संस्थाएं यह प्रयास करें उनके लावारिस शवों का दाह संस्कार, अंतिम क्रिया विधिवत रूप से हो। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंजाबी समाज के अध्यक्ष महेंद्र तनेजा ने कहा कि लावारिस शवों के दाह संस्कार अस्थि विसर्जन एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए सामूहिक श्रद्धांजलि सभा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं होती। एडवोकेट राजेश कपूर एवं सीए सरदार डीएस जुनेजा ने भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस भौतिक युग में जब परिवार के लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के लिए ही समय नहीं है, ऐसे में लावारिस लाशों के दाह संस्कार एवं अस्थि विसर्जन के साथ-साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करना निश्चित रूप से जन चेतना के समाज के प्रति समर्पण को दर्शाता है। समाजसेवी राजन अग्रवाल एवं महेश नारंग ने दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मृत्यु के पश्चात मृतकों के निमित्त सेवा का यह भाव सभी के लिए अनुकरणीय है। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शीतल टंडन, जिलाध्यक्ष रोहित घई, जिला अध्यक्ष नरेश धीमान, आईआईबीए के संजीव शर्मा ,व्यापार मंडल के महामंत्री अमित गर्ग ने संयुक्त रूप से कहा कि यद्यपि रक्तदान, अन्न दान, वस्त्र दान आदि कई सेवाएं अमूल्य है, परंतु अंतिम संस्कार जिसे हिंदू धर्म और संस्कृति मे बहुत जरूरी कहा गया है, के लिए व्यवस्था करना अश्वमेध यज्ञ के समान है। समाजसेवी एडवोकेट अशोक पोसवाल, राहुल गांधी, सुभाष सैनी, पुनीत सचदेवा, संजीव सचदेवा, प्रदीप शर्मा, सुनील शर्मा, सतीश खुराना, राणा सिंधु, राजन चुग, सुनील पाहुजा ने दिवंगत आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके लिए मोक्ष की कामना की। श्रद्धांजलि सभा में जन चेतना परिवार से शिव चंद्र गुलाटी, सुनील मखीजा, सरदार गोविंदर सिंह, वीरेंद्र भारती, रवि जुनेजा, आशु सिंधु, रमन चावला, विकास खरबंदा, सरदार हरजीत सिंह केके गर्ग, सरदार एसएस ग्रोवर, सरदार उरविंदर सिंह, संजय अरोड़ा, मुकेश सेठ, शिव अरोड़ा, ठाकुर प्रताप सिंह एडवोकेट, कमल शर्मा, राजीव धारिया, अरुण सडाना, अजय चानना, प्रमोद सेठ, राज जुनेजा आदि ने दिवंगत आत्माओं को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। व्यास पीठ पर पंडित राजकुमार भारद्वाज, पंडित गुलशन पाराशर, ग्रंथि भाई वीर सिंह एवं पंडित मोहित पाराशर ने दिवंगत आत्माओं के निमित्त शांति पाठ के साथ-साथ पूरे समाज का मार्गदर्शन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here