अवधनामा संवाददाता
अतर्रा/बांदा। कालेज प्रशासन द्वारा की गई फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों द्वारा किया जा रहा क्रमिक अनशन 48 घंटे बाद भी कालेज प्रशासन द्वारा कोई शुद्ध ना लेने से छात्रों ने क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदलते हुए मांगे ना पूरी होने तक आमरण अनशन जारी करने का ऐलान किया है।
अतर्रा डिग्री कालेज के प्रबंध समिति द्वारा अभी हाल में छात्रों की शुल्क पुस्तिका सहित कुछ फीस में वृद्धि की गई है जिसके विरोध में छात्र एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें 2 दिन पहले क्रमिक अनशन की शुरुआत कर छात्रों ने विरोध दर्ज कराया था लेकिन क्रमिक अनशन के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद कालेज प्रशासन द्वारा छात्रों की कोई सुध ना लिए जाने से आक्रोशित हो कर बुधवार को छात्र नीरज द्विवेदी रवि , विकास दीक्षित , अभिनाश वर्मा क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया और कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि 48 घंटे के क्रमिक अनशन होने के बावजूद कालेज प्रशासन ने कोई छात्रों की सुध नहीं ली आना उनके पास आए जिससे वह आमरण अनशन के लिए मजबूर हो गए हैं छात्र नेताओं ने बढ़ी हुई फीस वापस न लेने तक लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया उधर छात्रों की इस लड़ाई में कुछ पूर्व छात्र नेताओं का भी कालेज पहुंचकर समर्थन देने का सिलसिला जारी है बुधवार को। पूर्व महामंत्री राजेश गुप्ता , छात्र नेता अर्जुन गुप्ता , पुस्तकालय मंत्री इन्द्रप्रसाद त्रिपाठी जी ने छात्रों की माला पहनाकर अमशन की शुरुआत कराई जिस मौके पर राजीव रत्न चतुर्वेदी , अदित्य त्रिवेदी , अंकुर तिवारी , किशन गुप्ता , रीना देवी अदीति सिंह , सौम्या साहू आदि मौजूद रहे आदि मौजूद रहे।