अवधनामा संवाददाता
- सुपरस्पेशिलिटी क्लिनिक ट्रांस गोमती क्षेत्र को मेडिकल केयर की नई सौगात
- गोमती नगर, इंदिरा नगर, फैज़ाबाद रोड आदि इलाके के लोगों को ओपीडी और डायग्नोस्टिक्स के लिए नही तय करनी होगी लंबी दूरी
लखनऊ,: अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल ने गोमतीनगर में शुरू की अपनी नई क्लिनिक| मंत्री जल शक्ति व फ्लूड कण्ट्रोल उत्तर प्रदेश, श्री स्वतंत्र देव सिंह व अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के सीईओ और एमडी डॉ मयंक सोमानी ने गोमतीनगर के विनीत खण्ड में अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस नई क्लिनिक के शुरू होने से, इस इलाके के लोगों को जांच और ओपीडी सुविधा के लिए शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से जाने की कवायद नही करनी होगी। इस नए केंद्र पर अपोलोमेडिक्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा सुपरस्पेशलिटी परामर्श की सुविधा के साथ-साथ समस्त प्रकार के डायग्नोस्टिक्स की सुविधा भी उपलब्ध होंगी।
मंत्री जल शक्ति व फ्लूड कण्ट्रोल उत्तर प्रदेश, श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन से देश के सबसे बेहतरीन मेडिकल सुविधाएं देने वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है, जिससे प्रदेश के साथ साथ पड़ोसी राज्यों को भी फायदा मिल रहा है, जहां से आने वाले मरीजों का विश्वास उत्तर प्रदेश पर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बढ़ती बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, आधुनिक तकनीक और डाक्टरों का अनुभव मरीजों का विश्वास जीत रहा है। इसी क्रम में लोगों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें, इसके लिए अपोलोमेडिक्स अस्पताल की यह पहल काफी सराहनीय है।
इस अवसर पर डॉ मयंक सोमानी ने कहा, “अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रदेश का सबसे एडवांस्ड हॉस्पिटल है, जहां लगातार अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर हमने कई गम्भीर मरीजों को नया जीवन प्रदान किया है। लखनऊ शहर के विस्तार को देखते हुए इस इलाके में मरीजों को रोगों के शीघ्र निदान के लिए ओपीडी और डायग्नोस्टिक सुविधा की आवश्यकता महसूस हो रही थी, ताकि उन्हें इसके लिए शहर के एक छोर से
दूसरे छोर तक न जाना पड़े। इस क्लिनिक में होने वाली ओपीडी के माध्यम से ट्रांस-गोमती क्षेत्र जैसे गोमती नगर, इंदिरा नगर, फैज़ाबाद रोड इत्यादि के निवासियों को, बच्चों व वयस्कों में होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे हृदय की समस्याओं, बच्चों व बड़ों के कैंसर, लिवर की बीमारियों, किडनी व मूत्र सम्बंधित रोगों के लिए अपोलोमेडिक्स लखनऊ के सुपरस्पेशलिटी विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा सुगमता से मिल सकेगी।”
गोमती नगर, इंदिरा नगर, फैजाबाद रोड जैसे ट्रांस-गोमती क्षेत्रों के निवासियों को अब बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी, रक्त संबंधी विकार, (हेमेटोलॉजी – वयस्क और बाल चिकित्सा), बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी और हड्डी जैसे बच्चों और वयस्कों में गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा होगी। मैरो ट्रांसप्लांट, -हेड एंड नेक कैंसर सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट और एचपीबी सर्जरी, स्पाइन सर्जरी, हार्ट सर्जरी (सीटीवीएस – एडल्ट / पीडियाट्रिक) और हार्ट ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक्स, नियोनेटोलॉजी एंड पीडियाट्रिक सर्जरी, जनरल, लैप्रोस्कोपिक और बैरिएट्रिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी एंड न्यूरोसर्जरी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, पल्मोनोलॉजी एंड स्लीप मेडिसिन, साइकियाट्री एंड बिहेवियरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी एंड स्किन केयर, प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जरी आदि उनके आसपास के क्षेत्र में।
उन्होंने आगे बताया, “अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रदेश का एक ऐसा हॉस्पिटल है, जहां हम एक ही छत के नीचे सभी सुपरस्पेशलिटी सेवाएं प्रदेश व आस पास के लोगों को मुहैया करवा रहे हैं। ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ब्रेन स्ट्रोक मैनेजमेंट, कैंसर का सम्पूर्ण इलाज के साथ-साथ विश्वस्तरीय आई सी यू एवं 24×7 इमरजेंसी व ट्रामा आदि की सुविधाएं अब लखनऊ में ही उपलब्ध है जिसके लिए मरीजों को दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की लंबी दूरी नही तय करनी पड़ती। गम्भीर बीमारियों में यह समय मरीज को तुरंत इलाज मुहैया कराने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।”