राशन डीलर के विरूद्ध कार्रवाई न होने पर भाकियू बेदी कार्यकर्ता भड़के

0
158

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। गांव चकआदमपुर मंे राशन डीलर की जांच के मामले को लेकर भाकियू बेदी कार्यकर्ता जिलापूर्ति अधिकारी से मिले और विभागीय जांच मंे निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब रहे कि चकआदमपुर में राशन डीलर की जांच मामले में अभी तक कोई भी फैसला नहीं आया है, जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ग्रामीण जिला पूर्ति अधिकारी के यहां पर पहुंचे, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि राशन डीलर अभी भी अपनी मनमानी कर रहा है। भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जिला पूर्ति अधिकारी से मुलाकात की और भ्रष्ट डीलर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि राशन डीलर के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह उपभोक्ताओं को खुला चैलेंज करता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उनका कहना था कि एसडीएम द्वारा आरोपी राशन डीलर की जांच कराई गई थी, लेकिन उसके विरूद्ध आज तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर भ्रष्ट डीलर के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। आपूर्ति अधिकारी ने राशन उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि मामले में संबंधित अधिकारी जांच कर रहे हैं और जांच का निष्कर्ष निकलने के बाद ही उस पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्ति अधिकारी से मिलने वाले कई राशन कार्ड धारक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here