अवधनामा संवाददाता
बालू डंप विक्रेताओं ने चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
बांदा। सोमवार को बालू डंप कारोबारियों ने चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश से हो रहे अवैध खनन एवं गलत रायल्टी के माध्यम से प्रदेश के जनपद बांदा के गिरवा एवं मटौध थाने से निकासी होने से उत्तर प्रदेश सरकार का भारी राजस्व का नुकसान हो रहा एवं जनपद बांदा में हुए बालू डंप की बिक्री प्रभावित हो रही है जिस कारण मध्यप्रदेश से आने वाली बालू मोरम ओवरलोड वाहनों की जांच करवाने के संबंध में डंप विक्रेताओं ने आयुक्त राजेंद्र सिंह जी को ज्ञापन सौंपा जिसमें सभी डंप कारोबारियों ने बताया कि हम लोग संपूर्ण डंप बालू मोरम कारोबारियों का डंप स्वीकृति है जो क्षेत्रीय पट्टादार के सहयोग से हुआ है परन्तु मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद से हो रही अवैध बालू खनन एवं ओवरलोड वाहनों की निकासी बांदा जनपद की सीमा गिरवा एवं मतौध थाने के पास से उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में निकासी बिना वैध रॉयल्टी के निकल रही है जिससे उत्तर प्रदेश शासन को राजस्व के नुकसान के साथ ही जनपद बांदा की सड़को एवं पुल को नुकसान हो रहा है तथा जो मानक रॉयल्टी का है उसको भी मध्य प्रदेश सरकार लागू नहीं किया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर के जनपद से निकासी उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा की सीमा से हो रही है परंतु उक्त वाहनों की किसी प्रकार से कोई जांच नहीं की जा रही इसलिए मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में आ रहे वाहनों की सघन जांच करवाई जाना बहुत आवश्यक है डंप कारोबारियों ने बताया कि हम लोगों का डंप नहीं बिक रहा है तथा क्षेत्रीय पट्टेदार के सहयोग के कारण डंप हुआ है यदि डंप की बिक्री समय से नहीं हुई तो इस कारण से पट्टे दार समय से पट्टे की किस्त नहीं जमा कर पाएगा जिस कारण उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व की भारी क्षति उठानी पड़ रही है डंप कारोबारियों ने विनम्र निवेदन के साथ आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश सरकार के हो रहे राजस्व के नुकसान को देखते हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद से आ रहे बिना वैध रॉयल्टी लिए ओवरलोड वाहनों की सघन चेकिंग करने के लिए जिलाधिकारी बांदा को निर्देशित किया जाए कि बिना वैध रॉयल्टी ओवरलोड वाहनों की जांच कर और दंड वसूल करते हुए दंडित करने की कार्यवाही अमल में लाई जाए ज्ञापन देने में अखिलेश शिव शंकर त्रिपाठी अनुराग पांडेय राघवेंद्र अमित कुमार राशिद अली समेत करीब एक दर्जन बालू कारोबारी ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।