देश की आजादी में सेवरही के वीर सपूतों की आहूति भुलाई नही जा सकती- असीम अरुण

0
152
अवधनामा संवाददाता
बलिदान दिवस के अवशर पर शहीदों के परिजनों में मंत्री ने किया सम्मानित 
कुशीनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सेवरही के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान दिवस के पूर्व दिवस पर आयोजित कोविड के कारण मृत माता या पिता के आश्रित बच्चों का सहयोग समारोह सेलिब्रेशन लॉन, तमकुही रोड सेवरही में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण रहे। फीडिंग इंडिया द्वारा प्रायोजित उक्त कार्यक्रम द्वारा कोविड मृत माता पिता आश्रित बच्चों को सहयोग स्वरूप टैबलेट, निःशुल्क पाठ्यपुस्तिका, बैग, निःशुल्क राशन प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया था।
सोमवार को कार्यक्रम में 11 शहीद पूर्वजों को नमन करते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि हमें सत्यता के रास्ते पर चलना चाहिए। हम अपना कार्य ईमानदारी से करें, किसी भी प्रोजेक्ट को अधूरा ना छोड़े। उन्होनें कोविड काल में उत्तर प्रदेश मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि आजकल फिर से कोविड के मामले प्रकाश में आ रहे हैं अतः कोविड का तीसरा टीका जल्द लगा लिया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि 05 वर्षों के बाद पुनः जनादेश योगी सरकार की कर्मठता, ईमानदारी व कानून राज की बदौलत है।
समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होनें बताया कि समाज कल्याण विभाग दीर्घकालिक मदद करता है। उन्होनें वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन को आधार से लिंक करने हेतु, विधवा पेंशन, छात्रवृति आदि हेतु पात्र लोगों को ऑन लाइन आवेदन करने को कहा। मंत्री ने विकास की राजनीति व समाज मे अवसर की समता के बारे में भी बताया। उन्होनें  पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को एक अच्छा उदाहरण बताते हुए कहा कि सारी जिम्मेदारी अकेले सरकार नहीं बल्कि इसके लिए निजी भागीदारी भी आवश्यक है। इस अवसर पर देवरिया-आंशिक कुशीनगर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि कोविड काल में पीएम मोदी ने लॉक डाउन लगाया तो वहीं निःशुल्क राशन भी प्रदान किया। कोविड दौरान जिन लोगो ने लंगर, कोविड पीड़ितों की सहायता में अपना योगदान दिया उन्हें नमन है।
सम्मारोह को संबोधित करते हुए विधायक तमकुही असीम राय ने कहा कि पूरे जनपद में 10 से 18 वर्ष के कोविड मृत माता पिता के आश्रित बच्चों की संख्या 128 है। विधायक हाटा मोहन वर्मा ने भी फीडिंग इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य जगहों पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए व विधायकगणों की भी इस पुनीत कार्य मे सहभागिता होनी चाहिए। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने आश्रित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम कार्य योजना बना कर कार्य करेंगे। इससे पहले जनप्रतिनिधि आर0 पी0 एन0 सिंह ने मंत्री का क्रांतिकारी भूमि पर स्वागत करते हुए बताया कि मंत्री जी का जीवन नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होनें कहा कि इस प्रकार का सामाजिक कार्य सभी को आगे बढ़ चढ़ कर करना चाहिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here