नयत्री आईकॉन  2022 सीजन 3 ग्रैंड फिनाले संपन्न

0
157
लखनऊ:  सप्रू मार्ग स्थित नयत्री स्टूडियो ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स ने 21 अगस्त 2022 को नयत्री आईकान डांस चैंपियनशिप 2022 सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में किया गया।
विधि अग्रवाल, निदेशक नयत्री स्टूडियो ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की छिपी हुई नवोदित प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें बेहतर मंच प्रदान किया जाए जिससे वह अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सके, यह गतिविधि संस्था द्वारा निरंतर जारी रहेगी।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विधि अग्रवाल एवं परिवार ने किया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में प्रेरणा मित्रा, वामिक खान, शैलेंद्र सिंह, स्मिता श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, डॉ. रूबी राज सिन्हा, आदित्य पांडे उपस्थित रहे।
नृत्य, वादन और गायन कला के क्षेत्र में विभिन्न शैलियों की प्रदर्शन का अवसर दिया गया, इसके अतिरिक्त बच्चों की चित्रकारी  व किड्स फैशन शो की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
लखनऊ के कलाकारों का ऑफलाइन ऑडिशन हुआ था और शहर से बाहर के लिए बच्चों का ऑनलाइन जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से लोगों ने ऑडिशन दिए थे । विधि अग्रवाल डायरेक्टर ने बताया  कि 24 जुलाई 2022 ऑडिशन हुए थे एवं 7 अगस्त को सेकंड राउंड ऑडिशन रखा गया था ।  ग्रैंड फिनाले में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए ।
निर्णायक मंडल में फरयाल फातिमा,  रेनीटा एस कपूर ,अलका ठाकुर, आशीष जेम्स ,राहुल एलेक्स आर्य, लवीना जैन थे।
विजयी प्रतिभागियों में नृत्य में —- फैशन शो मे दविशा अग्रवाल, अलीशवा, वर्तिका ।
गायन में आईना बाजपेई, दविशा, अमायरा जूनियर में ।
रक्षिता द्विवेदी, आस्था टंडन, गौरव सिंह सीनियर में।
कला में  तृषा अग्रवाल ,आराध्या जय सिंह, ध्रुव अग्रवाल।
वाद्ययंत्र में अनुराग ,वैष्णवी, हरिदंत
रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here