अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। बीते दो दिनों से क्षेत्र में हो रही रुक रुक कर बारिश से अब कच्चे मकान गिरने शुरू हो गए हैं।रविवार रात कच्चा मकान गिरने से मकान में सो रहे दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र में बीते दो दिनों से क्षेत्र में हो रही रुक रुक कर बारिश होने के कारण क्षेत्र के ग्राम रीवन मे एक कच्चा मकान गिर गया जिसके अंदर सो रहे दम्पत्ति मकान में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनो को मकान के मलवे से निकाल कर कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन में रविवार की रात करीब 10 बजे मूसलाधार बारिश होने के कारण एक मकान गिर गया जिसमें सो रहे मकान मालिक बारेलाल (65) पुत्र पूरन और उसकी पत्नी सती देवी मकान के मलबे में दब गए।घटना के फौरन बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को मलवे से बाहर निकाला और मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, यह सुन मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया, मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शवों पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौक़े पर पहुंचे नायाब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने परिजनो से घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद दिलाने की बात की है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दंपति के दो पुत्र फूल सिंह और देव दत्त है और दोनों विवाहित हैं।और दोनों अलग अलग घरों में रहते हैं।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि आधी रात की घटना है जिसमे पति पत्नी की मौत हुई है दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही जारी है।
Also read