चिकित्सा शिविर में साढे तीन सौ लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

0
304

 

अवधनामा संवाददाता

 पूर्व विधायक राजबहादुर की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
 जरूरतमंदों को निशुल्क दवाओं का किया गया वितरण
 खुटहन (जौनपुर) राजबहादुर पीजी कॉलेज गुलालपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें करीब साढे तीन सौ लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और जरूरतमंदों को दवाओं का वितरण किया गया ।शिविर का आयोजन पूर्व विधायक राजबहादुर के 44 वे पुण्यतिथि पर किया गया ।
 पूर्व विधायक राजबहादुर यादव के पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घघाटन सपा के नेता विवेक यादव ने किया । निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आर्थो विशेषज्ञ डा आलोक कुमार यादव, ईएनटी डा.एकता डॉ बृजेश कुमार, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह, डेंटल डॉ नरेंद्र यादव, डॉ रवि सिंह, सर्जन डॉ अरुण सिंह ,फिजीशियन डॉ सुभाष प्रजापति समेत अन्य चिकित्सक ने तीन सौ 44 लोगों का पंजीयन कराने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कराया, उनको जरूरत के हिसाब से निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।और मौसमी बीमारियो से बचने की सलाह दी। इसके बाद पूर्व विधायक स्वर्गीय राज बहादुर यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। लोगो ने पूर्व विधायक के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते कहा कि वह हमेशा गरीब असहायो की मदत करते रहे ,ग्रामीण क्षेत्रो मे शिक्षा संस्थान खङा शिक्षा की अलख जगाई। अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉ जितेंद्र कुमार यादव, राकेश कुमार ,अशोक यादव, मनोज कुमार ,आशीष यादव,कृष्नेश यादव, प्रेमचंद, राजेंद्र पाल, ब्रह्मदेव, नीरज, आनंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, पंकज मौजूद रहे। शिविर का संचालन मिथिलेश कुमार फार्मासिस्ट ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here