अवधनामा संवाददाता
फार्मेसिस्ट खुलेआम दलालों के सहयोग से मंगवाता है कमीशन युक्त इंजेक्शन
पीड़िता ने की शिकायत
अयोध्या। योगी सरकार द्वारा अस्पतालों को दलाल मुक्त बनाना हवा-हवाई जिला चिकित्सालय में नहीं थम रहा दलालों एवं कमीशन युक्त इंजेक्शन मंगवाने का काम प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनू पत्नी साहिब लाल निवासी नेवरी थाना रुधौली बीते बुधवार को अपनी सास जसोदा देवी को सांप काट लेने के कारण दोपहर 2:30 बजे जिला चिकित्सालय लेकर आई थी जहां चिकित्सक द्वारा उपचार शुरू किया गया वहीं फार्मेसिस्ट विजय वर्मा द्वारा ₹850 का बाहर से इंजेक्शन मंगवा कर जसोदा देवी के लगाया गया पीड़िता द्वारा पता करने पर कि सांप काटने का इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध है तो रेनू द्वारा विजय वर्मा से पूछा गया कि जब सांप काटने का इंजेक्शन यहां उपलब्ध है तो आप द्वारा 8:30 सौ का इंजेक्शन किस चीज का मंगवाया है फार्मेसिस्ट द्वारा पीड़िता रेनू से कहा गई तुम इलाज कराने आई हो की नेतागिरी करने आई हो जिस पर रेनू पत्नी साहेब लाल द्वारा घटना की सूचना दूरभाष द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दी गई प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी बी एन त्रिपाठी द्वारा पीड़िता से लिखित शिकायत करने को कहा पीड़िता द्वारा बीते 18 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को लिखित शिकायत की गई है वहीं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी बी एन त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि शिकायत प्राप्त हुई है जांच कराकर दोषी पाए जाने पर उक्त फार्मेसिस्ट के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी बताते चलें कि उक्त फार्मेसिस्ट अपनी इमरजेंसी ड्यूटी में खुलेआम अपने दलालों के सहयोग से कमीशन युक्त इंजेक्शन मंगवाता रहता है जिसकी कई बार शिकायतें हो चुकी परंतु ना जाने किस कारण बस उक्त फार्मेसिस्ट को इमरजेंसी ओपीडी से नहीं हटाया जा रहा है।
Also read