अवधनामा संवाददाता
राठ हमीरपुर। कस्बे में जुए में हारी रकम न देने पर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की मां का कहना है कि आरोपियों ने दो दिन तक उनसे तीन लाख रुपये मांगे थे। जब पिता ने पुलिस से शिकायत की तो उसे मार दिया। जंगल में पुराने मन्दिर के पास उसका शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना मझगवां थाने के कोठा पास की है । उसकी मां ने बताया कि सर्वेश को जुआं खेलने की लत थी। बीते मंगलवार को वह मोहल्ले में ही घूम रहा था। तभी मोटरसाइकिल से आए तीन अज्ञात लोग उसे उठा ले गए। इसके बाद आरोपियों ने उनके मोबाइल पर फोन करके बेटे को छुड़ाने के एवज में तीन लाख रुपये मांग की। मां ने बताया कि आरोपी लगातार दो दिनों तक उनके मोबाइल में फोन कर रकम की मांग कर रहे थे। जिसकी जानकारी मृतक की मां ने सर्वेश के पिता को दी। उन्होंने पुत्र के अपहरण तहरीर राठ कोतवाली में दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को कोठा गाँव के पास जंगलों में बने पुराने मन्दिर के पास बेटे का का शव पड़ा मिला। श्रीदेवी ने बताया कि आरोपियों से उनका बेटा जुए में बड़ी रकम हार गया था। रकम वसूलने के लिए ही उसे घर से उठाया गया था। उन्होंने आशंका जताई है कि पुलिस से शिकायत की जानाकरी आरोपियों को हो गई थी। इसके चलते उनके पुत्र की हत्या की गई है। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जाँच पड़ताल की जा रही है। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने बताया कि घटना की घटना की गहनता से जांच पड़ताल कराई जा रही है। तथा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Also read