अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को बक्शीबांध स्थित एस0टी0पी0 का निरीक्षण किया तथा वहां पर बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेते हुए तैयारियों को दुरूस्त बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसटीपी की मशीनों तथा पम्पों की क्रियाशीलता की जानकारी ली तथा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को विद्युत की आपूर्ति तथा सेपरेट फीडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वहां पर रिसाइकिलिंग पानी तथा पम्पों की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया है कि सभी पम्प क्रियाशील रहने चाहिए। उन्होंने एसडीएम सदर को नावों की टैगिंग कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अल्लापुर स्थित पम्पिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा सभी मशीनों की क्रियाशीलता को चेक किया तथा अधिशाषी अभियंता सिंचाई बाढ़ खण्ड एवं नगर निगम को निर्देशित किया कि सभी पम्प क्रियाशील स्थिति में रहने चाहिए। मोरी गेट पम्पिंग स्टेशन, दारागंज का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां पर भी मशीनों की क्रियाशीलता सहित सभी पम्पों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सम्भावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगो को सर्तक कराये जाने का निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिया है। जिलाधिकारी ने गंगा एवं यमुना नदियों के निरंतर बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए कछारी एवं तटीय क्षेत्रों में लोगो को सर्तक करने के साथ-साथ उनके सिफ्टिंग करने के लिए शरणालय में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त करने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, उपजिलाधिकारी सदर युवराज सिंह सहित बाढ़ खण्ड के अधिशाषी अभियंतागण, विद्युत विभाग के अभियंतागण सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।