अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज में आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि कुलाधिपति डा. जे.ए. ओलीवर ने झण्डारोहण किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति मोस्ट रेव्ह प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल ने की। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया जिसके उपरान्त कुलाधिपति ने झण्डारोहण किया। सभी ने मिलकर एक साथ राष्ट्रगान गाया। बच्चों ने देशभक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, विश्वविद्यालय की छात्राओं ने गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथ व अन्य अतिथियों ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन किया।
कुलपति मोस्ट रेव्ह प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने परमेश्वर से प्रार्थना की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश का गौरव सदैव ऊँचा रखना चाहिये, झूठ, लालच बुराई से दूर रहना चाहिये, एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिये तभी हमारा देश सशक्त और श्रेष्ठ बना रहेगा।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रति कुलपति (पीएमडी) प्रो. सर्वजीत हरबर्ट, प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो. जोनाथन ए. लाल, कुलसचिव प्रो. रॉबिन एल. प्रसाद, निदेशक आई.क्यू.ए.सी. प्रो. ए.के.ए. लॉरेन्स सहित निदेशकगण, डीन, शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
कृषि विज्ञान केन्द्र प्रांगण में 75वॉ आजादी का अमृत महोत्सव के प्रभारी डा0एस0डी0मेकार्टी द्वारा घ्वजारोहण हुआ फिर राष्टगान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि उप निदेशक कृषि श्री विनोद शर्मा द्वारा 75 किसानों को प्रमाण पत्र, झण्डा व पौध देकर सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र में 11 से 15 अगस्त के इस कार्यक्रम के तहत 2000 फलदार वृक्ष किसानों को दिया गया। ग्राम बेन्दों में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रैली, वृक्षा रोपड एंव हर घर तिरंगा वितरित किया गया। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराकर आजादी के महत्व के बारें में बताया गया। इन्दलपुर गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर देश की सम्प्रभुता अखण्डता, गंगा जमुनी तहजीब के बारें में शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में 125 किसान एंव समस्त कृषि विज्ञान केन्द्र के स्टाफ उपस्थित थें।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत मंगलवार को शुआट्स के हेल्थ सांइस से केवीके तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें लोगों को देश की एकता व अखण्डता बनाये रखने का संदेश दिया गया। 11 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।