अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश आर के शुक्ल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर झंडा कार्यक्रम की महत्ता को माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण कर्मचारीगण व षराविधिक स्वयं सेवक को बताया गया। इस अवसर पर शैलेंद्र श्रीवास्तव द्वारा देश भक्ति की कविता पाठ किया गया। मनीष निगम अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए हर घर झंडा कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। नोडल अधिकारी निशा झा की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारी गण द्वारा सारे जहां से अच्छा ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा में कार्यरत प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा जनपद न्यायालय से एक रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि सिंह एडीजे द्वारा किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण याचिका अध्यक्ष बार एसोसिएशन इलाहाबाद व अन्य न्यायिक अधिकारी कर्मचारी गण पर परा विधिक सेवक उपस्थित रहे । यह जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा प्रदान की गई।
——–