अवधनामा संवाददाता
इटावा,। आज देश आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और हर्षोल्लास से एक पर्व के रूप में मना रहा है।यह पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है,स्वतंत्रता दिवस हमें आत्म चिन्तन करने तथा महान देश भक्तों के सपनो एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।हमारे वीर सेनानियों ने आजादी दिलाने के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर किया, अपने प्राणों की आहूति दी,यातनाये झेली, मजहब को आड़े नहीं आने दिया,सभी ने गुलामी से मुक्ति दिलाने में एकजुट होकर संघर्ष किया तब हमें स्वाधीनता मिली। स्वाधीनता को पाने के लिए हमारे देश के अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियो ने अपने प्राण गंवाये।
उक्त उद्गार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),कारागार एवं होमगार्ड विभाग उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नुमाइश ग्राउण्ड में ध्वजारोहण करने के उपरान्त व्यक्त किये।मंत्री जी द्वारा शहीद स्तम्भ पर शहीदों को ऋद्धाजंलि के रूप में पुष्प अर्पित किये गये। उन्होने सभी को आजादी के पर्व की शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह आजादी महोत्सव की 76वीं वर्षगांठ है जिसे प्रदेश सरकार द्वारा आजादी महाउत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदो को नमन करते हुए कहा यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियो के संघर्ष, त्याग और बलिदान की याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि देश ने तरक्की कर बहुत कुछ हासिल किया है शहर से लेकर गांव तक बहुत विकास हुए है गांव गांव विद्यालय खुल गये हैं, महिलाओं ने काफी तरक्की की है वह पढ़ लिखकर आगे बढ़ रही है। ऐसे ही समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे अपनी सकारात्मकता से देश के विकास में अपना योगदान दें।
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन दामोदर शर्मा मथुरा द्वारा लोकगायन प्रस्तुत किया गया जिसमें ‘‘भारत मां की सेवा करना धर्म हमारा‘‘ को सभी ने सराहा।उक्त के उपरान्त मंत्री व सांसद द्वारा पांन कुंवर विद्यालय की छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन उप जिलाधिकारी सदर राजेश वर्मा ने किया तथा अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संजीव राजपूत, पूर्व विधायिका सावित्री कठेरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश,सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता,स्कूली छात्र आदि उपस्थित रहें।
Also read